Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

कंगना की याचिका हो खारिज और लगे जुर्माना, ऑफिस तोड़े जाने के मामले में बीएमसी का कोर्ट में हलफनामा

Janjwar Desk
19 Sept 2020 10:11 AM IST
कंगना की याचिका हो खारिज और लगे जुर्माना, ऑफिस तोड़े जाने के मामले में बीएमसी का कोर्ट में हलफनामा
x

ऑफिस में कथित अवैध निर्माण तोड़े जाने पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कोर्ट में दाखिल की है याचिका (File photo)

कंगना के ऑफिस का कथित अवैध हिस्सा गिराए जाने को लेकर दो करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर याचिका पर बीएमसी ने यह हलफनामा दायर किया है.....

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की याचिका पर बीएमसी ने कोर्ट में जबाबी हलफनामा दायर करते हुए कहा है कि यह याचिका कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है और इसे जुर्माने के साथ खारिज किया जाय। कंगना के ऑफिस का कथित अवैध हिस्सा गिराए जाने को लेकर दो करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर याचिका पर बीएमसी ने यह हलफनामा दायर किया है।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने अपने हलफनामे में अदालत से कंगना रनौत की याचिका खारिज करने और ऐसी याचिका दाखिल करने के चलते उन पर जुर्माना लगाने का अनुरोध किया है।

हलफनामे में कहा गया है कि रिट याचिका और उसमें मांगी गई राहत कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग करती है। याचिका पर विचार नहीं किया जाना चाहिए और इसे जुर्माने के साथ खारिज किया जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि मुंबई में 9 सितंबर को बीएमसी द्वारा कंगना रनौत के दफ्तर में अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई थी। कंगना रनौत ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के बाद उसी दिन अदालत ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी।

इसके बाद 15 सितंबर को रनौत ने अपनी संशोधित याचिका में बीएमसी की कार्रवाई को लेकर मुआवजे के रूप में दो करोड़ रुपये की मांग की थी। इस मामले में अगली सुनवाई अब 22 सितंबर को होगी।

Next Story

विविध