India Open 2022: 20 साल की मालविका ने 'दिग्गज' साइना को दी मात, 2007 के बाद ओलंपिक मेडलिस्ट नेहवाल को हराने वाली दूसरी भारतीय

India Open 2022: नागपुर की 20 वर्षीय खिलाड़ी मालविका साइना नेहवाल को अपना आदर्श मानती हैं। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सपने के सच होने जैसा है।

Update: 2022-01-13 11:49 GMT

युवा बैडमिंटन खिलाड़ी मालविका ने साइना को हराया

India Open 2022: इंडियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (India Open 2022) में गुरुवार 13 जनवरी को बड़ा उलटफेर हुआ। नागपुर की रहने वाली 20 साल की मालविका बनसोड (Malvika Bansod) ने दिग्गज खिलाड़ी और ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना नेहवाल (Saina Nehwal) को शिकस्त देकर इतिहास रच दिया। महिला सिंगल्स के दूसरे राउंड के मुकाबले में मालविका (Malvika vs Saina) ने नेहवाल को लगातार गेम में 21-17, 21-9 से हरा दिया। यह मैच 35 मिनट तक चला। इसी के साथ भारत की शटलर साइना नेहवाल इंडियन ओपन 2022 (Indian Open 2022) की रेस से भी बाहर हो गईं। 31 वर्षीय नेहवाल पहले गेम में 5-7 से पीछे चल रही थीं और मालविका इस बढ़त को हासिल करने के मूड में नहीं थीं और उन्होंने पहला गेम 21-17 से जीत लिया। बता दें कि वर्ल्ड रैंकिंग में साइना इस समय 25वें नंबर पर हैं। वहीं, 20 वर्षीय मालविका की रैंकिंग 111वें नंबर पर हैं।

साइना को हराकर रचा इतिहास

बता दें कि मालविका बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल (Olympics Medalist Saina) को अपना 'आदर्श' मानती है। इस खेल में वे पहली बार साइना से मिली थीं। इसी के साथ लंदन ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना नेहवाल को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन सर्किट में कोर्ट पर हराने वाली वह दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गईं है। साल 2007 में पीवी सिंधु के बाद साइना नेहवाल को हराने में युवा खिलाड़ी मालविका कामयाब रही हैं। नेहवाल के खिलाफ खेलने के बाद मालविका ने कहा कि 'मैं बचपन से उन्हें देखती आई हूं। वो मेरी आदर्श हैं। उन्हें हराना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है।'

कौन हैं मालविका बनसोड

मालविका बनसोड (Malvika Bansod) महाराष्ट्र के रहने वाली है। 20 साल की खिलाड़ी मौजूदा वक्त में बैडमिंटन के उभरती हुई स्टार हैं। वे अंडर-13 और अंडर-17 लेवल पर स्टेट चैंपियनशिप जीत चुकी हैं। 2018 में मालविका वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में सिलेक्ट हुईं। 2018 में उन्होंने काडमांडू में साउथ एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीत हासिल की। 2019 में उन्होंने ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट जीता। 2019 में ही मालविका ने मालदीव्स इंटरनेशनल फ्यूचर सीरीज टूर्नामेंट का खिताब जीता।

साइना ने हार के बाद कही ये बात

वहीं, मालविका बनसोद (Badminton Player Malvika Bansod) से हार के बाद साइना नेहवाल ने कहा, 'मुझे खुशी है कि मैं दो मैच खेल पाई। मालविका अच्छा खेल रही है और उसके खेल में लगातार सुधार आ रहा है। रैली खेलने में वह बेहतरीन है। उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट में मालविका आगे भी अच्छा परफॉर्म करेगी।'

गौरतलब है कि साइना नेहवाल (Badminton Player Saina) घुटने और ग्रोइन की चोट से उबरने के बाद पहला टूर्नामेंट खेल रही थीं। उन्होंने कहा, 'पिछले साल अक्टूबर में मैं चोटिल हो गई थी। मैंने 27 दिसंबर से दोबारा खेलना शुरू किया। इस टूर्नामेंट में यह देखने आई थी कि मैं अभी कहां खड़ी हूं और कितने सुधार की और जरूरत है।'

Tags:    

Similar News