Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

देश की स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल ने ऐसा क्या किया जो सोशल मीडिया पर पड़ रहीं इतनी गालियां

Nirmal kant
29 Jan 2020 9:08 AM GMT
देश की स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल ने ऐसा क्या किया जो सोशल मीडिया पर पड़ रहीं इतनी गालियां
x

भाजपा में शामिल हुईं बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, बोलीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिनरात करते हैं देश के लिए काम, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल...

जनज्वार। बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल सत्तारूढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। साइना नेहवाल अपनी बहन चंद्रांशु नेहवाल के साथ भाजपा मुख्यालय पर पार्टी में शामिल हुईं।

भाजपा में शामिल होने के बाद साइना ने कहा, 'आज मैंने ऐसी पार्टी ज्वाइन किया, जो देश के लिए इतना करती है। नरेंद्र मोदी सर दिन रात देश के लिए इतना मेहनत करते हैं। अभी मेरे लिए सबकुछ नया है, लेकिन मुझे सब कुछ अच्छा लग रहा है। नरेंद्र सर खेलों को बढ़ावा देते हैं, खेलो इंडिया जैसे प्रोत्साहन के लिए काम करना शुरू किया है।'

संबंधित खबर : भाजपा के स्टार प्रचारकों की बस एक ही तमन्ना, किसी तरह सांप्रदायिक बन जाए दिल्ली चुनाव

न्होंने कहा, 'मैं बहुत हार्ड वर्किंग हूं। मैं मोदी जी के साथ देश के लिए कुछ करना चाहती हूं। मुझे राजनीति पसंद है। खेलो इंडिया से युवाओं को खेलने का मौका मिलता है। मोदी जी से मैं बहुत प्रेरित हूं।'

वहीं भाजपा में शामिल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने साइना नेहवाल को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। ट्विटर पर उनके बयान का जिक्र करते हुए उनपर तंज कसा जा रहा है।

पत्रकार नाम के एक ट्वीटर यूजर ने लिखा, 'अंधभक्तो की लिस्ट में बैडमिन्टन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी शामिल, भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, वो ठीक है मगर बोली कि मोदी ने देश के लिए बहुत काम किया। इससे साबित होता है कि अंधभक्ति उनपर भी सवार है।'

प्रोफेसर इलाहाबादी नाम के एक ट्वीटर हैंडल ने सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, बैडमिंटन की खिलाड़ी "साइना नेहवाल" ने अपनी बड़ी बहन के साथ बीजेपी के सदस्यता लेते हुए ये कहा, "मै भी मोदी जी की तरह देश की सेवा करना चाहती हूं" हंसना नहीं प्लीज़।

ट्वीटर यूजर रेशमा खान ने लिखा, साइना नेहवाल बीजेपी में शामिल, बीजेपी आइटी सेल के दिये कॉपी पेस्ट ट्वीट से आगे बढ़ी, अब भढ़काऊँ और कट्टर हिन्दुत्व वाले वीडियो पोस्ट करेगी, जय हिन्द।'

Next Story

विविध