Agra Crime News : प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशन में रहती थी शादीशुदा ब्लॉगर, पति को आया गुस्सा, बालकनी से फेंक कर दी हत्या
Agra Crime News : आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज। पुलिस घटना की जांच के लिए अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
आजमगढ़ में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, दबंगों ने दलित महिला को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
Agra Crime News : उत्तर प्रदेश के आगरा से एक सनसनीखेज और दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। इस मामले में पति ने लिव इन रिलेशन में रहनी वाली अपनी पत्नी व ब्लॉगर रितिका सिंह की हत्या ( Blogger Murder Case ) कर दी है। पति और उसके साथियों ने प्रेमी की भी हत्या करने की कोशिश की, लेकिन पड़ोसियों के मौके पर आ जाने की वजह से वो वैसा नहीं सका। फिलहाल, आगरा पुलिस ( Agra Police ) ने पति आकाश और दो अन्य महिला को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीओ सदर अर्चना सिंह ने बताया कि ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी ( FIR ) दर्ज की गई है। पुलिस घटना की जांच के लिए अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
फेसबुक फ्रेंड के साथ लिव इन में रह रही थी ब्लॉगर रितिका
इस मामले में ताजा अपडेट यह है कि शुक्रवार को एक 30 वर्षीय ब्लॉगर को उसके अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से हाथ बांधकर फेंक दिया। ब्लॉगर रितिका सिंह ( Married Blogger killed ) की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पति से अलग होने के बाद महिला अपने फेसबुक फ्रेंड के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। फिलहाल, इस मामले में आगरा पुलिस ने अलग हुए पति व दो अन्य को गिरफ्तार किया है।
ब्लॉगर के थे 44 हजार फॉलोवर
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक मृतका की पहचान रितिका सिंह ( Blogger Ritika Singh ) के रूप में हुई है, जो एक ब्लॉगर व इंफ्लुएंसर थी। मृतका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फैशन, खान-पान और यात्रा के बारे में टिप्स देती थी। उसके करीब 44 हजार फॉलोवर थे। आगरा पुलिस के मुताबिक वारदात नगला मेवाती इलाके में स्थित ओम श्री अपार्टमेंट की है जिसे सुबह करीब 11 बजे अंजाम दिया गया था।
2014 में आकाश से की थी शादी
पति ने पहले की मारपीट, हाथ-पैर आगरा पुलिस के मुताबिक जिस समय यह वारदात हुई उस वक्त महिला की दोस्त भी घर पर ही थी। पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि गाजियाबाद की रहने वाली रितिका सिंह ने 2014 में फिरोजाबाद के आकाश गौतम के साथ शादी की थी। फिर तीन साल बाद उसकी दोस्ती फिरोजाबाद के विपुल अग्रवाल से फेसबुक पर हो गई। मृतका साल 2018 में अपने पति से अलग होकर विपुल के साथ रहने लगी थी। शुक्रवार को आकाश दो महिलाओं समेत चार लोगों के साथ ओम श्री अपार्टमेंट के फ्लैट पर पहुंचा था। फ्लैट को मृतका व उसके दोस्त ने महज ढाई महीने पहले 13 हजार रुपए के किराए पर लिया था। जैसे ही आकाश व अन्य लोग फ्लैट में पहुंचे, उन्होंने वहां पहुंचते ही आकाश और अन्य ने कथित तौर पर विपुल और रितिका के साथ मारपीट शुरू कर दी।
Agra Crime News : ये है पूरा मामला
रितिका के प्रेमी विपुल ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसके हाथों को स्कार्फ से बांध दिया और उसे बाथरूम में बंद कर दिया। रितिका के हाथों को भी रस्सी से बांध दिया गया था। फिर उसे फ्लैट की बालकनी से फेंक दिया गया। विपुल ने आरोप लगाया कि आकाश उसे भी मारना चाहता था, लेकिन उसने वॉशरूम की खिड़की का शीशा तोड़कर जान बचाने के लिए पड़ोसियों से गुहार लगाई थी। विपुल की मानें तो उसके चिल्लाने के बाद जैसे ही पड़ोसी फ्लैट के बाहर जमा हुए, उनमें से दो आरोपी भाग निकले जबकि आकाश और दो महिलाओं को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।