Dehradun News : शपथ ग्रहण करने जा रहे ग्राम प्रधान की कार पर गिरा बोल्डर, मौके पर ही हुई मौत

Dehradun News : उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की कार पर बोल्डर गिरने से प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई। उपचुनाव जीतने के बाद प्रधान शपथ ग्रहण करने जा रहे थे कि अगलाड़ थत्यूड़ मोटर मार्ग में चलती कार के ऊपर बोल्डर गिर गया। हादसे में कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर घायल हो गए।

Update: 2022-07-06 12:35 GMT

Dehradun News : शपथ ग्रहण करने जा रहे ग्राम प्रधान की कार पर गिरा बोल्डर, मौके पर ही हुई मौत

Dehradun News : उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की कार पर बोल्डर गिरने से प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई। उपचुनाव जीतने के बाद प्रधान शपथ ग्रहण करने जा रहे थे कि अगलाड़ थत्यूड़ मोटर मार्ग में चलती कार के ऊपर बोल्डर गिर गया। हादसे में कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के थत्यूड़ विकास खण्ड के टटोर गांव में ग्राम प्रधान पद पर पिछले दिनों चुनाव हुआ था। इस चुनाव में प्रताप सिंह पुत्र पंचराम (50 वर्ष) ने विजय प्राप्त की थी। चुनाव में विजय प्राप्त करने के बाद बुधवार को प्रताप सिंह प्रधान मरोड़ नीतू पुत्री सुंदरू, पुष्पा पत्नी सुंदरू व चालक अर्जुन सिंह पुत्र गुलाब निवासी टटोर नैनबाग के साथ टाटा इंडिगो वाहन संख्या यूईए 07डीके/1953 में सवार होकर शपथ लेने थत्यूड़ ब्लॉक मुख्यालय जा रहे थे।


इसी दौरान अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर करखेत के पास गरखेत से एक किलोमीटर की दूरी पर इनकी कार के ऊपर पहाड़ी से एक भारी पत्थर गिर गया। इस हादसे में नवनिर्वाचित प्रधान प्रताप सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार अन्य तीनों लोग घायल हो गए।

मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी खबर प्रशासन को दी तो मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने घायलों को इलाज के लिए निकटवर्ती चिकित्सालय पहुंचाया। जबकि नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान प्रताप के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना के बाद मृतक प्रधान के गांव टटोर में शोक की लहर है।

Tags:    

Similar News