Kannauj Violence: DM-SP सहित जिले के अधिकारी हटाये गये, मंदिर में मांस मिलने के बाद फूंक दी गई थी मीट की दुकान
Kannauj Violence: पिछले दिन मंदिर में मांस के टुकड़े फेंकने को लेकर हालात बिगड़ गये थे। आईजी रेंज कानपुर प्रशांत कुमार तथा मण्डलायुक्त डा० राजशेखर भी पहुंचे थे। उन्होंने मौके के हालात देखे और उच्च जांच के निर्देश जिले के अधिकारियों को दिये थे।
Kannauj Violence: DM-SP सहित जिले के अधिकारी हटाये गये, मंदिर में मांस मिलने के बाद फूंक दी गई थी मीट की दुकान
Kannauj Violence: पिछले दिन मंदिर में मांस के टुकड़े फेंकने को लेकर हालात बिगड़ गये थे। आईजी रेंज कानपुर प्रशांत कुमार तथा मण्डलायुक्त डा० राजशेखर भी पहुंचे थे। उन्होंने मौके के हालात देखे और उच्च जांच के निर्देश जिले के अधिकारियों को दिये थे। सुरक्षा के दृष्टि से भारी फोर्स तैनात की गई। शासन ने आइएएस और आइपीएस की स्थानांतरण सूची जारी की जिसमे कन्नौज के डीएम और एसपी को भी हटा दिया। दोनों अधिकारियों पर हुई कार्यवाही को कन्नौज बवाल से जोडकर देखा जा रहा है।
यूपी में जिले कन्नौज के तालग्राम क्षेत्र के रसूलाबाद गांव के बाहर शिव मंदिर है। शनिवार सुबह पुजारी मंदिर में मांस के टुकड़े पडे देखे खबर पाकर ग्रामीण आ गये थे। मामले की जानकारी मिलते सीओ सदर शिव प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष हरिश्याम सिंह पहुंचे और मंदिर की सफाई कराकर माहौल को शांत कराने का प्रयास किया। इसका आक्रोश हिंदू संगठनों में फूट पडा। और उन्होंने तालग्राम इंदरगढ़ मार्ग को जाम कर दिया और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। अधिकारी ने समझाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं माने। दोपहर बाद भीड गांव से बाहर मीट की दुकानों में पहुंची थी और दुकानों को आग के हवाले कर दिया। जिससे तनाव के हालात बन गए। मौके पर पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। मीट दुकानों में आग लगाने की बात को लेकर तनाव की स्थिति बन गई।
मीट की दुकानों में आग लगने के बाद आक्रोश और भड़क गया। मंदिर की एक प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने की जानकारी मिलते ही लोगों में आक्रोश और भड़क गया था। इससे गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी है । वहीं एक दरगाह को भी क्षतिग्रस्त किये जाने की चर्चा है। तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दी गई। पुलिस अराजकत्तों की खोजबीन कर रही है। हालातों का जायजा आइजी कानपुर रेंज और मण्डलायुक्त ने लिया है। अराजकत्तों पर कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हे।
तालग्राम बवाल मामले में हुई बड़ी कार्यवाही
थाना प्रभारी निरीक्षक हरिशयाम सिंह और चौकी इंचार्ज को संस्पेंड कर दिया गया। वहीं शासन ने डीएम और एसपी को भी हटा दिया।
प्रशासनिक फेरबदल में-
योगी सरकार ने कन्नौज के डीएम-एसपी बदले है।यूपी पुलिस विभाग में 10 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं। योगी सरकार ने पांच आईएएस अफसरों के तबादले किए है। कन्नौज और सीतापुर बदल गए हैं। इनकी जगह नई तैनाती दी गई है।
शुभ्रांत कुमार शुक्ला जिला अधिकारी चित्रकूट को जिला अधिकारी कन्नौज बनाया गया है। अभिषेक आनंद नगर आयुक्त नगर निगम बरेली को जिला अधिकारी चित्रकूट बनाया गया। जगदीश सचिव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज को विशेष सचिव आबकारी विभाग में तैनाती दी गई। खेमपाल सिंह अपर आयुक्त एवं अपन निबंधक प्रशासन सहकारिता विभाग को सचिव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज तैनात किया गया है। निधि गुप्ता वत्स विशेष सचिव आबकारी विभाग को नगर आयुक्त नगर निगम बरेली में तैनात किया गया है। इसके पूर्व 25 को 11 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए थे। गोरखपुर के सीडीओ और लखनऊ मंडल के आयुक्त को भी हटा दिया गया था। आगरा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजेंदर को विशेष सचिव नगर विकास विभाग बनाया गया था। वहीं, नगर निगम नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी को आगरा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाए गए। इसके साथ ही गोरखपुर के सीडीओ इंद्रजीत सिंह को नगर आयुक्त लखनऊ और हमीरपुर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संजय कुमार मीणा को सीडीओ गोरखपुर बनाया गया।