Mathura News: फेसबुक पर लड़की ने तोड़ी दोस्ती तो सिरफिरे आशिक ने चाकू से गोदकर कर दी हत्या, जानें पूरा मामला
Mathura News: मथुरा में एक फेसबुक यूजर ने 16 वर्षीय किशोरी की चाकू मारकर हत्या कर दी दरअसल किशोरी ने फेसबुक पर युवक को दोस्ती करने से इंकार कर दिया था | सिरफिरे ने किशोरी की इस ना के चलते उसकी हत्या कर दी|
Mathura News: फेसबुक पर लड़की ने तोड़ी दोस्ती तो सिरफिरे आशिक ने चाकू से गोदकर कर दी हत्या, जानें पूरा मामला
Mathura News: मथुरा में एक फेसबुक यूजर ने 16 वर्षीय किशोरी की चाकू मारकर हत्या कर दी दरअसल किशोरी ने फेसबुक पर युवक को दोस्ती करने से इंकार कर दिया था | सिरफिरे ने किशोरी की इस ना के चलते उसकी हत्या कर दी| इसके अलावा उसने किशोरी की माँ पर भी वार किया जिसके चलते उसकी माँ भी जख्मी हो गयी किशोरी के पिता रिटायर्ड फौजी थे| पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है|
आरोपी शादी का कार्ड देने घर में घुसा था
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने इस घटना को नगला गाँव में रविवार को अंजाम दिया | आरोपी लड़की के घर शादी का कार्ड देने के बहाने से गया था और मौका मिलते ही उसके किशोरी पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया| बेटी को बचाने की नाकाम कोशिश में पीड़िता की माँ बुरी तरह घायल हो गयी आरोपी ने पीड़िता की माँ पर भी दो बार कमर और पीठ पर वार किया | आरोपी ने खुद भी खुदखुशी करने की कोशिश की|
आरोपी के बैग से हुआ चाकू बरामद
पुलिस ने पीड़िता के घर से चाकू और एक बैग बरामद किया है बैग में आरोपी ने अपना ट्रैन का टिकट, आईडी, पर्स और चाकू रखा हुआ था | आरोपी ने किशोरी के घर दस्तक देने से पहले गोवेर्धन चौराहे से मिठाई और चाकू ख़रीदा था | पुलिस के मुताबिक आरोपी अवि मुजफरनगर से 19 जून को सुबह 8:30 बजे ट्रेन से चला था और मथुरा में शाम 5 बजे पंहुचा और किशोरी के घर में 6 बजे घुसा पुलिस ने आरोपी के दस्तावेज बरामद कर लिए है |
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में पता चला मौत का कारण
पोस्टमॉर्टेम की रिपोर्ट के मुताबिक चाकू से बार बार वार करने के कारण किशोरी के फेफड़े और दिल को फाड़ दिया इसकी वजह से किशोरी की मौत हुई | आरोपी का इलाज पुलिस की कस्टडी में आगरा के एसएन हॉस्पिटल में चल रहा है |