Pratapgarh Gangrape Case : प्रतापगढ़ से गैंगरेप का दिल दहलाने वाली घटना आई सामने, पुलिस ने अभी तक नहीं की कार्रवाई, Video Viral
Pratapgarh Gangrape Case : अफसोस की बात यह है कि बलात्कार का वीडियो देख और सुनकर आपकी आह निकल जायेगी, लेकिन यूपी पुलिस मामला सामने आने के कई दिनों बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है।
Pratapgarh Gangrape Case : उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के प्रतापगढ़ से जबरन सामूहिक दुष्कर्म ( Pratapgarh gangrape case ) का दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। गैंगरेप पीड़ित महिला अभी भी इस हालत में नहीं है कि घटना के बारे में ठीक से बता सके। अफसोस की बात यह है कि बलात्कार का वीडियो देख और सुनकर आपकी आह निकल जायेगी, लेकिन यूपी पुलिस ( UP Police ) मामला सामने आने के कई दिनों बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है। फिलहाल रेप से पीड़ित महिला का बुरा हाल है और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल ( Video Viral ) हो रहा है।
ट्विटर पर वायरल वीडियो में गैंगरेप ( Pratapgarh Gangrape Case ) से पीड़ित इस हाल में नहीं है कि वो अपनी बात ठीक से बता भी सके। किसी भी तरह वो मीडियाकर्मियों से बताती है कि उसका तीन मुस्लिम युवकों ने रेप किया है। रेप करने के बाद उसके हाथ पैर तोड़ दिया। फिर मरा समझकर भाग मौके से फरार हो गए। यूपी के प्रतापगढ़ की इस घटना का वीडियो सुनकर आपकी आह निकल जाएगी लेकिन योगी की पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
वायरल वीडियो में पीड़ित महिला ने बताया है कि हमारे साथ पांच जुलाई को जबरस्ती बलात्कार हुई। जब बलात्कारियों से बताया कि आवेदन देंगे तो हमको मारने लगे, सीने में असलाह लगा दिया। तीन लोगों ने बलात्कार किया। मेरी हाथ पांव तोड़ दी। मैं, बेहोश हो गई थी। थाने में लावारिश के रूप में पहुंचे थे। थाने में ही मुझे होश आया। पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पांच जुलाई तीन बजे रात की घटना है। महिला इस हालत में नहीं है कि वो सही तारीख बता सके। दिमाग पर जोर देने के बाद किसी तरह पांच तारीख की घटना बता पा रही है।
इनका तो एक ही इलाज है
UP News : गैंगरेप की घटना और प्रतापगढ़ पुलिस की लापरवाही को लेकर ट्विटर यूजर तरह तरह के बयान दे रहे हैं। स्टील नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि आरोपियों का एक ही इलाज है, जो सब जानते हैं। एक अन्य ट्विटर यूजर निलेश तिवारी ने लिखा है कि ऐसे लोगों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।