Almora News : अल्मोड़ा जिला अस्पताल की इमरजेंसी में टल्ली होकर इलाज कर रहे डॉक्टर का देखिए वीडियो, शर्मसार विभाग ने शुरू की जांच

Almora News। उत्तराखंड के दुर्गम पहाड़ों में तो लोगों को खैर इलाज नसीब नहीं ही होता है, लेकिन शहर में भी उन्हें ऐसा इलाज होता है कि देखने वालों के होश उड़ जाएं। ऐसे ही इलाज का एक वीडियो जो जिला अस्पताल अल्मोड़ा का है वायरल हुआ है।

Update: 2022-08-26 14:47 GMT

Almora News : अल्मोड़ा जिला अस्पताल की इमरजेंसी में टल्ली होकर इलाज कर रहे डॉक्टर का देखिए विडियो, शर्मसार विभाग ने शुरू की जांच

Almora News। उत्तराखंड के दुर्गम पहाड़ों में तो लोगों को खैर इलाज नसीब नहीं ही होता है, लेकिन शहर में भी उन्हें ऐसा इलाज होता है कि देखने वालों के होश उड़ जाएं। ऐसे ही इलाज का एक वीडियो जो जिला अस्पताल अल्मोड़ा का है वायरल हुआ है। जिसमें अस्पताल की आपातकालीन ड्यूटी पर ऐसा डॉक्टर मौजूद है जो शराब के नशे में ऐसा टल्ली है कि उससे पर्चे पर कुछ लिखा भी नहीं जा रहा है।

दरअसल एक दंपत्ति अपने बीमार बच्चे को इलाज के लिए रात के डेढ़ बजे इस जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे थे। अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में उस समय डॉ. उद्भव सिंह मौजूद थे। बच्चे के परिजन जब यहां डॉक्टर से मिले तो डॉक्टर नशे में धुत्त पाए गए। दंपत्ति का आरोप था कि डॉक्टर द्वारा उनके बच्चे को सही से नही देखा गया। डॉक्टर इस समय शराब के नशे में इतना धुत्त था कि वह पर्चे पर दवाई तक नहीं लिख पा रहा था। रात्रि में इलाज हेतु पहुंचे परिजनों के साथ डॉक्टर ने अभद्रता भी की। दंपत्ति ने मौके पर इस टल्ली डॉक्टर की बाकायदा वीडियो भी बनाई। यह वीडियो वायरल होने के बाद विभाग भी अपने डॉक्टर की इस हरकत पर शर्मसार हो गया। जिसके बाद विभाग के प्रभारी सचिव ने जिला अस्पताल अल्मोड़ा की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक से इस मामले में तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रभारी सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने जिला अस्पताल अल्मोड़ा की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुसुम लता से अल्मोड़ा के जिला चिकित्सालय में हुई इस घटना के दो दिन होने के बाद डॉक्टर के खिलाफ की कार्यवाही का ब्यौरा तलब किया है। तीन दिन के अंदर संपूर्ण घटना का पूर्ण स्पष्टीकरण शासन को भेजने के निर्देश देते हुए प्रभारी सचिव ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नही की जायेंगी। ऐसी घटनाओं में कठोर कार्यवाही की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग का पहला काम किसी भी स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आए लोगों को उपचार देकर सरकार की सेवाओं से उन्हें संतुष्ट करना है।

Tags:    

Similar News