Dehradun News: सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर फंदे पर झूला मोटर मैकेनिक, मरने से पहले वीडियो बनाकर सूदखोरों पर कार्यवाही की भी की अपील

Dehradun News: उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के खटीमा में सूदखोरों के द्वारा प्रताड़ना से त्रस्त एक व्यक्ति ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने मरने से पहले एक वीडियो बयान जारी कर प्रदेश के सीएम व पुलिस प्रशासन से सूदखोरों के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई थी।

Update: 2022-07-06 17:11 GMT

Dehradun News: सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर फंदे पर झूला मोटर मैकेनिक, मरने से पहले वीडियो बनाकर सूदखोरों पर कार्यवाही की भी की अपील

Dehradun News: उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के खटीमा में सूदखोरों के द्वारा प्रताड़ना से त्रस्त एक व्यक्ति ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने मरने से पहले एक वीडियो बयान जारी कर प्रदेश के सीएम व पुलिस प्रशासन से सूदखोरों के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई थी।

जानकारी के अनुसार मोटर मैकेनिक का काम करने वाले खटीमा के इस्लाम नगर वार्ड नम्बर 5 निवासी अकील अहमद सूदखोरों के जाल में ऐसा फँसा कि उसे इनकी प्रताड़ना के आगे अपनी जान देना ही आसान लगा। अकील ने अपनी जरूरतों के चलते सूदखोरों से उनकी ही शर्तों पर 50 हज़ार का कर्ज लिया था। सूदखोर इस रकम पर अकील से प्रतिदिन पांच सौ रुपए का ब्याज रुपये लेने के बाद भी अकील को रुपए वापसी के लिए प्रताड़ित कर रहा था।

सूदखोर से अकील ने मोहलत भी माँगी थी। लेकिन सूदखोर द्वारा उसे फिर भी लगातार मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था। जिसके चलते अकील ने अपने घर में फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। मरने से पहले मृतक ने एक वीडियो बनाकर अपने हालात के बारे में बताया। इस वीडियो में उसने रोते-रोते अपने परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब बताते हुए अपने मरने के बाद अपने बच्चों के लिए मदद की मार्मिक अपील भी लोगो से की है। वीडियो में अकील ने अपनी मौत का जिम्मेदार सूदखोरों को बताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पुलिस प्रशासन से इन सूदखोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की माँग की है। जिससे कोई और व्यक्ति इनके मकड़जाल में फँस कर आत्महत्या जैसा घातक कदम न उठा सके।

वीडियो में अकील ने सूदखोरों द्वारा उत्पीड़न की पूरी कहानी बयाँ की है। वीडियो बनाने के बाद ही अकील ने अपने ही घर मे फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतक अपने पीछे दो बच्चों और पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गया है। अकील की मौत के बाद परिजनों ने मोबाइल देखा तो उन्हें उसके मोबाइल पर यह वीडियो बयान रिकॉर्ड हुआ मिला। घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुँची खटीमा कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गई है।


यहां बता दे कि जनपद उधमसिंह नगर व नैनीताल जिले में ब्याज का अवैध कारोबार खूब फल फूल रहा है। सूदखोर ज़रूरत मंद गरीब तबके को ब्याज पर पैसा देकर अपने मकड़जाल में फँसा लेते है। जिसके बाद ज़रूरतमंद लोगो के उत्पीड़न की कहानी शुरू हो जाती है। यह अवैध सूदखोर अपने गुर्गों से डरा धमका और मारपीट करके दहशत का नंगा नाच करते है। जिसके बाद इस प्रकार की दुखदायी घटनाये सामने आती है। सूदखोरों के मकड़जाल में फँस कर कई लोग इनकी समय से किश्त चुकाने के चक्कर मे अपना घर बार बेच कर बेघर हो चुके है। रूद्रपुर का एक सूदखोर तो ब्याज पर रुपए लेने वालों को समय पर ब्याज न मिलने पर अपने ऑफिस में नंगा कर नचवाकर उसकी वीडियो भी बनवाता था। फिलहाल यह सूदखोर ऐसे ही एक मामले में जेल में है। लेकिन ऐसे तमाम सूदखोर खुलेआम अपना यह अवैध कारोबार चलाने में लगे हैं।

Tags:    

Similar News