Pithoragarh News: मुक्कों से पीटकर पत्नी को मार डाला, पहचान छिपाने को जला डाला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Pithoragarh News, Pithoragarh Samachar: सुदूर पर्वतीय क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी को मुक्कों से पीटकर मार डाला। जंगल में इस घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे पति ने शिनाख्त न होने के लिए पत्नी के चेहरे को जला दिया था।
Pithoragarh News: मुक्कों से पीटकर पत्नी को मार डाला, पहचान छिपाने को जला डाला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Pithoragarh News, Pithoragarh Samachar: सुदूर पर्वतीय क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी को मुक्कों से पीटकर मार डाला। जंगल में इस घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे पति ने शिनाख्त न होने के लिए पत्नी के चेहरे को जला दिया था। लेकिन पुलिस ने इसकी होशियारी केवल बारह घंटे ही चलने दी। तेहरवें घंटे में यह क्रूर पति पुलिस की हिरासत में था।
जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर चैसर गांव के पास जब कल गुरुवार को एक महिला का अधजला शव मिलने की खबर पुलिस को मिली तो पुलिस ने रूटीन के तहत शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया था। महिला की शिनाख्त 22 वर्षीय आनन्दी देवी पत्नी किशन कुमार निवासी छेड़ा पिथौरागढ़ हाल निवासी विण पिथौरागढ़ के रूप में उसकी मां द्वारा की गई।
महिला की मां सुनीता देवी ने बेटी की मौत के मामले में पिथौरागढ़ कोतवाली में तहरीर देते हुए आनंदी के पति किशन पर हत्या का इल्जाम लगाते हुए बताया था कि आनन्दी देवी की शादी पांच साल पहले किशन कुमार के साथ हुई थी। बीते तीन महीने से बेटी उनके साथ मायके में रह रही थी। 20 जुलाई को किशन कुमार उनके घर रियांसी आया और आनन्दी देवी और उनकी नातिन आरती को शाम को ही वापस भेजने की बात करते हुए जबरदस्ती अपने साथ ले गया। परसों बुधवार को किशन कुमार ने उन्हें फोन किया और कहा कि शाम तक वो आनंदी को घर भेज देगा, लेकिन वह घर नहीं आयी। अगले दिन जब उन्होंने फोन किया तो किशन ने बताया कि आनंदी घर के लिए निकल चुकी है। लेकिन आनंदी के घर पहुंचने की जगह उसकी अधजली लाश मिली है। इस मामले में सुनीता ने आरोप लगाया कि किशन कुमार पहले ही कई बार आनन्दी को जान से मारने की धमकियां दे चुका है।
सुनीता की इस तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशन को गिरफ्तार कर हत्या की वजह जाननी चाही तो उसने अपना जुर्म कबूल कर बताया कि उसका अपनी पत्नी से काफी से समय से विवाद चल रहा था। 20 जुलाई को आरोपी अपनी पत्नी आनंदी को विण में अपने किराए के कमरे पर लेकर गया था। वहां देर रात दोनों के बीच झगड़ा हो गया था. इस बीच पति ने मुक्कों से मारकर पत्नी की हत्या कर दी। बाद में स्कूटी के जरिए एक बोरे में उसका शव चैसर के गधेरे में पहुंचाया और पत्नी की पहचान छिपाने के मकसद से वहां स्कूटी से पेट्रोल निकाल शव को आग के हवाले कर दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।