Ramnagar News: उत्तराखंड के आंदोलनकारियों पर हुए जानलेवा हमले में अपराधियों को हुई एक साल की सजा, बुक्सा आदिवासियों के लिए चल रहा रहा था संघर्ष
Ramnagar News: साढ़े सात पहले समाजवादी लोकमंच के संयोजक और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पर किए गए हमले के मामले में कोर्ट ने आरोपियों को मंगलवार को सजा सुनाई है। दोनों नेताओं ने यह हमला वीरपुर लच्छी गांव के ढिल्लन स्टोन क्रेशर मालिकान के षड्यंत्र के तहत करवाने का आरोप लगाया था....;
Ramnagar News: साढ़े सात पहले समाजवादी लोकमंच के संयोजक और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पर किए गए हमले के मामले में कोर्ट ने आरोपियों को मंगलवार को सजा सुनाई है। दोनों नेताओं ने यह हमला वीरपुर लच्छी गांव के ढिल्लन स्टोन क्रेशर मालिकान के षड्यंत्र के तहत करवाने का आरोप लगाया था।
विवाद के मूल में तहसील रामनगर के बुक्सा जनजाति बहुल गांव वीरपुर लच्छी गांव स्थित ढिल्लन स्टोन क्रेशर स्वामी द्वारा ग्रामीणों की गांव की सड़क पर जबरन उपखनिज से लदे वाहन चलाने का विरोध करते हुए 1 मई 2014 को स्टोन क्रेशर स्वामी सोहन सिंह ने अपने आदमियों के साथ मिलकर गांव में तांडव मचाते हुए ग्रामीण महिलाओं के साथ जबरदस्त मारपीट करना था। इस मारपीट में कई ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए थे।
ग्रामीणों के पक्ष में समाजवादी लोकमंच व उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी सहित कई संगठनों ने क्रेशर स्वामी के खिलाफ लंबे आंदोलन का सूत्रपात किया था। इस आंदोलन की वजह से गांव की सड़क पर उपखनिज लाने वाले डंपरों की आवाजाही ठप्प हो गई थी। इसी मामले को की लेकर लंबे समय से यह दोनो नेता स्टोन क्रेशर स्वामी के निशाने पर थे।
इसी वजह से 31 मार्च 2015 को दोपहर बाद वीरपुर लच्छी से रामनगर वापस लौट रहे समाजवादी लोक मंच के संयोजक मुनीष कुमार व उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी पर लाठी-डंडों से लैस कई लोगों ने हमला कर दिया था। मोटर साइकिल से वापस लौट रहे दोनो नेताओं को गंभीर रूप से घायल हालत में पहले रामनगर अस्पताल लाया गया था। जहां से प्रभात ध्यानी को हल्द्वानी हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था।
इस मामले में मुनीष कुमार की तरफ से हमला करने वाले आधा दर्जन से भी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था। जहां साढ़े सात लंबी सुनवाई के दौरान कई उतार-चढ़ाव से होता हुआ यह मुकदमा मंगलवार को अपनी परिणीति तक पहुंचा।
अभियोजन पक्ष के अकाट्य तर्कों, साक्ष्यों और ठोस गवाही की बुनियाद पर स्थानीय न्यायालय ने आधा दर्जन से अधिक अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए अलग-अलग धाराओं के तहत अलग-अलग सजा सुनाई।