Rudrapur News: गैरकानूनी तालाबंदी और वेतन कटौती के खिलाफ इंटरआर्क के कर्मचारी पहुंचे डीएम कोर्ट
Rudrapur News: इंटरआर्क मजदूर संगठन का धरना आज 237 वें दिन भी जारी रहा और कंपनी प्रबंधन के गैरकानूनी कृत्यों को लेकर अवैध तालाबंदी और वेतन कटौती का ज्ञापन लेकर आज कंपनी के कर्मचारी डीएम कोर्ट में पहुंचे
Rudrapur News: इंटरआर्क मजदूर संगठन का धरना आज 237 वें दिन भी जारी रहा और कंपनी प्रबंधन के गैरकानूनी कृत्यों को लेकर अवैध तालाबंदी और वेतन कटौती का ज्ञापन लेकर आज कंपनी के कर्मचारी डीएम कोर्ट में पहुंचे और उधम सिंह नगर कलेक्ट्रेट में एसडीएम को अपना ज्ञापन सौंपते हुए कहा की हमारा जिला प्रशासन से यह अनुरोध है कि डीएम साहब तत्काल हमारी गैरकानूनी तालाबंदी को खुलवाएं और हमारी समस्याओं से अवगत हो लगभग 500 स्थाई मजदूर इस समय बदहाली का जीवन जीने में विवश है कंपनी द्वारा गैरकानूनी रूप से तालाबंदी भी की गई जिसका दंश तो हम झेल ही रहे थे और अब वेतन की कटौती भी कर दी गई है तो अब हमारे परिवार का गुजारा हमारे बच्चों का भविष्य उनकी पढ़ाई इस महंगाई के दौर में कैसे हो पाएगी और हमारे साथ साथ हमारे परिवार के सदस्यों का भी मानसिक उत्पीड़न हो रहा है जिससे हम लोग बिल्कुल पूरी तरह परेशान है। तो जिला प्रशासन और डीएम साहब से यह आग्रह करते हैं कि हम मजदूरों को तत्काल न्याय दिलाएं तालाबंदी खुलवाएं और हमारे कटे हुए वेतन को हमें दिलवाए ताकि मजदूरों के हितों की रक्षा की जा सके।
वहां पर एस डी एम ने कर्मचारियों का ज्ञापन संज्ञान में लिया और आश्वासन दिया की उधम सिंह नगर का प्रशासन अपनी पूरी नजर बनाए हुए हैं आपके साथ न्याय होगा और आप को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाएगा इस तरह का आश्वासन एसडीएम साहब की तरफ से दिया गया है।
इंटरआर्क मजदूर संगठन के धरना स्थल पर आज महामंत्री सौरभ कुमार ने बताया कि आज हमारे संगठन को समर्थन देने भागवती श्रमिक संगठन के लोग बड़ी तादात में आए हुए थे और उन्होंने सभा में उपस्थित मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि सत्यमेव जयते जिस तरह से कंपनी मालिकों का दमन झेलते हुए भगवती श्रमिक संघ के लोग न्याय पाने के हकदार हुए हैं उसी तरह से आपको भी न्याय जरूर मिलेगा और जब तक न्याय नहीं मिलता है तब तक सिडकुल के सभी मजदूर सभी यूनियने आसपास के सामाजिक संगठन और जरूरत पड़ने पर दूर-दूर से संगठनों को इकट्ठा करके हम इस संघर्ष को जारी रखेंगे और अपना पूर्ण समर्थन देते रहेंगे।