Uttarakhand News: उत्तराखंड के इस नवनिर्वाचित विधायक को BJP नेता ने दी कत्ल की धमकी, ये है मामला

Uttarakhand News: उत्तराखण्ड में नई सरकार का गठन होने से पहले ही एक सनसनीखेज घटनाक्रम के तहत एक नवनिर्वाचित विधायक को क़त्ल करने की धमकी मिल गयी।

Update: 2022-03-12 12:18 GMT

Uttarakhand News: उत्तराखण्ड में नई सरकार का गठन होने से पहले ही एक सनसनीखेज घटनाक्रम के तहत एक नवनिर्वाचित विधायक को क़त्ल करने की धमकी मिल गयी। धारचूला विधानसभा सीट से जीते कांग्रेस विधायक हरीश धामी को यह धमकी भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी बीडीसी सदस्य के पति की ओर से मिली है। नवनिर्वाचित विधायक ने इस बाबत पुलिस को इन्फॉर्म कर दिया है।



पिथौरागढ़ जनपद की धारचूला विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए कांग्रेस प्रत्याशी हरीश धामी ने राज्य के डीजीपी को इस मामले की शिकायत करते हुए बताया कि उन्हें सत्ता पक्ष के बीडीसी सदस्य के पति की ओर से जान से मारने की धमकी दी गयी है। शनिवार की सुबह 08126312129 मोबाइल नम्बर से आये फोन से मुझे कहा गया कि तुम धारचूला और बलुआकोट की तरफ आये तो तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी। तुम चुनाव जीत गए हो, कोई बात नहीं। लेकिन अगर इन इलाकों में आये तो तुम्हें मरवाकर छः महीने में पुनः उपचुनाव करवा दूंगा। धामी ने कहा कि फोन करने वाले ने उन्हें एक वीडियो भी वाट्सअप किया है। वह वीडियो और फोन करने वाले का नम्बर वह पुलिस को उपलब्ध करा चुके हैं।

Tags:    

Similar News