Uttarakhand News: उत्तराखंड की हर नगर पालिका, निगम को बनाना होगा सड़क डाॅटा रजिस्टर, सूचना आयोग के आदेश पर उत्तराखंड शासन ने जारी किया आदेश

Uttarakhand News: उत्तराखंड राज्य में अब सभी नगर निकायों के क्षेत्र में आने वाली सभी सड़कों के डेटा रजिस्टर तैयार किए जायेंगे। नगर निकायों (नगर पालिका, नगर निगम, नगर पंचायतों) को अपने क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले इन सभी मार्गों की सूची, माप पुुुस्तिका में दर्ज कराकर, सड़क/डेटा रजिस्टर बनाकर स्थायी अभिलेख के रूप में रखा जायेगा।

Update: 2022-12-08 16:43 GMT

Uttarakhand News: उत्तराखंड राज्य में अब सभी नगर निकायों के क्षेत्र में आने वाली सभी सड़कों के डेटा रजिस्टर तैयार किए जायेंगे। नगर निकायों (नगर पालिका, नगर निगम, नगर पंचायतों) को अपने क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले इन सभी मार्गों की सूची, माप पुुुस्तिका में दर्ज कराकर, सड़क/डेटा रजिस्टर बनाकर स्थायी अभिलेख के रूप में रखा जायेगा। इसका शासनादेश अभी दो महीने पहले तीन अक्टूबर को जारी कर दिया गया हैै। यह आदेश सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन की द्वितीय अपील पर सूचना आयुुुक्त विपिन चन्द्र के आदेश दिनांक 09-05-22 के अनुुुपालन में किया गया है।

दरअसल काशीपुुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने उत्तराखंड शासन के शहरी विकास विभाग के लोक सूचना अधिकारी से सूचना आयोग द्वारा उनकी अपील सं0 33031 पर किये गये सड़क/डाटा रजिस्टर बनाने सम्बन्धी आदेशों के पालन की सूचना मांगी थी। जिसके बाद शासनादेश संख्या 1200 जारी किया गया। प्रथम अपील करने पर इसकी प्रति सहित सूचना उपलब्ध करायी गयी। श्री नदीम नेे काशीपुुुर नगर निगम से सड़कों की चौड़ाई सम्बन्धी सूचना मांगी थी। उपलब्ध न करायेे जाने पर उत्तराखंड सूचना आयोग में द्वितीय अपील की गयी। मई 2022 में हुई द्वितीय अपील संख्या 33031 की सुनवाई में सूचना आयुक्त विपिन चन्द्र ने सड़कों की चौड़ाई सम्बन्धी सूचनायें उपलब्ध न होने तथा सड़क डेटा/रजिस्टर न बनाने पर कड़ा रूख अपनाया।


सूचना आयुक्त विपिन चन्द्र ने अपने निर्णय व आदेश दिनांक 09-05-22 में स्पष्ट लिखा कि अपीलार्थी द्वारा अनुरोध पत्र में मांगी गयी नगर निगम के क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न चौड़ाई के मार्गों की संख्या की सूचनायें किसी भी नगर निगम या शहरी विकास के कार्यों के लिये बहुत महत्वपूर्ण है, जिसकी उपलब्धता होने पर सभी विकास कार्य जैसे सड़क निर्माण कार्य, जन सुविधायें देना आदि कार्य जनहित में सुचारू रूप से नगर निगम कर सकता हैै। इस प्रकार के उपलब्ध आंकड़े सम्पत्ति कर निर्धारण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। यह अत्यन्त आश्चर्यजनक बात हैै कि नगर निगम द्वारा इस बात का अब तक ध्यान नहीं रखा गया हैै। इसी के साथ सूचना आयुक्त विपिन चन्द्र ने आदेश की एक प्रति सचिव शहरी विकास उत्तराखंड शासन, देहरादून को इस आशय सेे प्रेषित की थी कि यदि शासन द्वारा नगर निगम, काशीपुर को सड़क डेटा/रजिस्टर रखने के शासनादेश पहले से ही जारी किये गये हैं तो काशीपुर नगर निगम के उन जिम्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें जिन्होंने इन शासनादेशों की अवहेलना की। यदि पूर्व में इस प्रकार के शासनादेेश नहीं दिये गये हैैं तो वे काशीपुर नगर निगम के साथ-साथ नगर निगम/नगर पालिका क्षेत्रों में आने वाले मार्गों की सूची, माप पुस्तिका में दर्ज कराने के एवं सड़क डेटा/रजिस्टर बनाकर स्थायी अभिलेख रखने के आदेश पारित करना सुनिश्चित करें, तथा अनुपालन आख्या से आयोग को भी अवगत कराये।

लेकिन सूचना आयोग के इस स्पष्ट आदेश के बाद भी शासन द्वारा शासनादेश जारी नहीं किया गया था। जब शासन से इस बिंदु पर फिर सूचना अधिकार के तहत सूचना मांगी गई तो शासन द्वारा इस बाबत शासनादेश जारी करते हुए प्रथम अपील के आदेश पर उसकी प्रति उपलब्ध करायी गयी।

Tags:    

Similar News