Uttarakhand News: उत्तराखण्ड में हार की जिम्मेदारी लेने गोदियाल आये सामने, शालीनता से दिए पद छोड़ने के संकेत
Uttarakhand News: विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद जहां कांग्रेस नेता भारी सदमे में हैं तो वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने शनिवार को इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ने के संकेत दिए हैं।
Uttarakhand News: विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद जहां कांग्रेस नेता भारी सदमे में हैं तो वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने शनिवार को इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ने के संकेत दिए हैं। मतगणना सम्पन्न होने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने देहरादून में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस को इस विधानसभा में मिली हार की जिम्मेदारी खुद ले रहे है। प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए वो कांग्रेस को जिताने में असफल रहे है। कांग्रेस ने चारधाम काम का सपना देखा था, जिसे वो सफल करने में नाकामयाब रहे है। भाजपा को बड़ी सफलता के लिए शुभकामनाएं।
गोदियाल ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायको से उम्मीद करते हुए कहा कि वह सदन में विपक्ष की भूमिका को सही ढंग से निभाएंगे। चुनाव परिणाम से निराश दिख रहे प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए शिकायती लहजे में कहा कि जनता के पास प्रदेश की हालत सुधारने का इस बार एक अच्छा मौका था, लेकिन यह मौका अगले 5 साल के लिए आगे बढ़ गया है। उम्मीदों से अलग नतीजे सामने आने के सवाल पर गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ जीत के लिए चुनाव नहीं लड़ती है बल्कि अपने लोकतांत्रिक उसूलों के लिए भी लड़ाई लड़ती है। इन उसूलों की रक्षा करते हुए हमारे चुनाव लड़ने की एक सीमा है।
चुनाव नतीजे सामने आने के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा चल रही थी कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। जिसके सवाल पर गणेश गोदियाल ने कहा कि अगर कांग्रेस की बेहतरी के लिए कांग्रेस आलाकमान इस बाबत निर्देश देता है तो वह इसे स्वीकार करेंगे और अपने पद को छोड़ देंगे। गोदियाल ने कहा कि होली के बाद कांग्रेस को मिली इस हार की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। होली के बाद नेताओं को देहरादून बुलाया जाएगा और हार की समीक्षा की जाएगी।