मोदी के 'हिंदू राष्ट्र' को कोरोना से बचाने के लिए अजीम प्रेमजी ने किया सबसे ज़्यादा दान, बने दुनिया के तीसरे बड़े दानवीर

Update: 2020-05-10 10:28 GMT

दुनिया के जिन पूंजीपतियों ने कोरोना से बचाने के सबसे ज्यादा दान दिए हैं, उसमें तीसरा नाम भारत के पूंजीपति का भी है, लेकिन वह नाम अडानी—अंबानी या महिंद्रा का नहीं है...

जनज्वार। कोरोना वायरस महामारी ने दुनिया भर में कहर बरपाया हुआ है। घातक वायरस के कारण विश्वभर लाखों लोग अभी भी पीड़ित हैं। संकट से निपटने में सरकार की मदद करने के लिए, कई अरबपतियों ने आगे बढ़कर बड़ी रकम दान की है। विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी ने भी कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है। प्रेमजी दुनियाभर में सबसे ज्यादा दान दाने वाले लोगों में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

फोर्ब्स द्वारा जमा किये गए आंकड़ों के अनुसार 77 अरबपतियों ने अप्रैल के अंत तक कोरोनो वायरस राहत के लिए दान किया था। इनमें से ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने सबसे अधिक राशि दान की। डोर्सी ने 1 अरब डॉलर दान करने का दिया है। माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने अपनी उद्यमी पत्नी मेलिंडा गेट्स के साथ 255 मिलियन अमेरिकी डॉलर दान किए हैं।

सूची में एकमात्र भारतीय भारतीय

फोर्ब्स के अनुसार तीसरा सबसे बड़ा दान भारतीय ने किया है। आप को बता दें शीर्ष 10 निजी दान की सूची में अमेरिकी अरबपतियों का वर्चस्व है। हालाँकि प्रेमजी सूची में एकमात्र भारतीय हैं। आईटी दिग्गज विप्रो के अध्यक्ष ने 132 मिलियन (1,000 करोड़ रुपये) का दान दिया है। वह दुनिया के शीर्ष अरबपतियों में तीसरे स्थान पर है।

जीम प्रेमजी फाउंडेशन, विप्रो और विप्रो एंटरप्राइजेज ने मिलकर COVID-19 महामारी के प्रकोप से उत्पन्न अभूतपूर्व स्वास्थ्य और मानवीय संकट से निपटने के लिए 1,125 करोड़ रुपये की सहायता की है।

सबसे ज्यादा दान देने वाले व्यक्ति

  • जैक डॉर्सी 1000 मिलियन डॉलर
  • बिल मेलिंडा गेट्स 255 मिलियन डॉलर
  • अजीम प्रेमजी 132 मिलियन डॉलर
  • जॉर्ज सोरोस 130 मिलियन डॉलर
  • एंड्रयू फॉरेस्ट 100 मिलियन डॉलर
  • जेफ स्कोल 100 मिलियन डॉलर
  • जेफ बेजोस 100 मिलियन डॉलर
  • माइकल डेल 100 मिलियन डॉलर
  • माइकल ब्लूमबर्ग 74.5 मिलियन डॉलर
  • लिन एंड स्टैसी शुस्टरमैन 79 मिलियन डॉलर

Similar News