केजरीवाल को हुई नामांकन दाखिल करने में 6 घंटों की देरी, AAP ने कहा ये भाजपा की साजिश
दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने में केजरीवाल को हुई छह घंटे की देरी, मनीष सिसोदिया बोले कितनी भी साजिश कर लो, तुम्हारी साजिशें कामयाब नहीं होंगी..
जनज्वार। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर हैं। इस बीच मंगलवार 21 जनवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपना नामांकन दाखिल करने के लिए खासी मेहनत करनी पड़ गयी।
दरअसल दोपहरर करीब बारह बजे केजरीवाल अपने परिवार के संग नामांकन के लिए जामनगर हाउस पहुंच। इस दौरान वहां पर अन्य पार्टी के उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ हो गई। इसके बाद अफरातफरी मच गई। इस स्थिति को देखते हुए निर्दलीय उम्मीदवारों ने जमकर हंगामा किया।
Delhiites passion and enthusiasm for AAP is unparalleled. Sharing some glimpses from today's roadshow ... pic.twitter.com/lJMUB0vgtF
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal)
?ref_src=twsrc^tfw">January 20, 2020
संबंधित खबर : दिल्ली चुनाव 2020: कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों की सरकार को लेकर क्या है राय ?
निर्दलीय उम्मीदवारों का कहना था कि केजरीवाल को सीधे एंट्री क्यों दे दी गई जबकि बाकी सभी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। हालांकि उन्हें यहां पर टोकन नंबर 45 मिला और वह नामांकन दाखिल करने का इंतजार करते रहे। उनका करीब 6 घंटे बाद उनका नंबर आया और उन्होंने नामांकन दाखिल किया।
बीजेपी वालो! चाहे जितनी साज़िश कर लो!
?ref_src=twsrc^tfw">January 21, 2020
हालांकि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मामले को शांत कराने की कोशिश की। केजरीवाल ने कहा कि कई उम्मीदवार पहली बार नामांकन कर रहे हैं। गलतियां कर रहे होंगे। हमने भी पहली बार गलतियां की थीं। सब मेरे परिवार का हिस्सा हैं।
संबंधित खबर : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: बवाना की जनता बोली न्यूनतम वेतन देने में सरकार असफल, मजदूरों के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया
इससे पहले केजरीवाल ने कहा कि आज से पांच साल की यात्रा शुरू हो रही है। सभी दल मुझे हराने में लगे हैं। सभी पार्टियां मेरे खिलाफ एक हो गई हैं।