मोदी की आलोचना करने पर DISNEY INDIA ने ब्लॉक किया जॉन ओलिवर शो

Update: 2020-02-27 11:41 GMT

जनज्वार। 'लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ऑलिवर' को डिजनी वॉल्ट कंपनी ने हॉटस्टार इंडिया पर ब्लॉक कर दिया है। इस शो के सभी एपिसोड हॉटस्टार पर उपलब्ध हैं, जबकि आखिरी एपिसोड हटा दिए गए हैं। इस शो को 24 फरवरी को एबीओ पर ऑन एयर किया गया था। सामान्यत: इसे अब तक हॉस्टस्टार पर प्रसारित कर दिया जाना चाहिए था।

कॉमेडियन और एंकर जॉन ऑलिवर का शो एशियाई देशों में मंगलवार की सुबह 6 बजे प्रसारित किया जाता है। इस बार का उनका शो नरेंद्र मोदी, डोनाल्ड ट्रंप, आरएसएस और भाजपा पर केंद्रित था। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इस शो में उन्होंने पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मजाक उड़ाया था।

संबंधित खबर : दिल्ली दंगे के बीच सांप्रदायिक सद्भाव की कहानी- ‘बिरयानी तुम खिलाओ, हलवा हम खिलाएंगे’

रिपोर्ट के मुताबिक हॉटस्टार पर जॉन ऑलिवर के शो के सातवें सीज़न का पहला एपिसोड उपलब्ध है। हालांकि, इस पर मोदी और ट्रंप वाला एपिसोड उपलब्ध नहीं है। शो को अब तक प्रसारित ना किए जाने के मामले में हॉटस्टार की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं, 'लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ऑलिवर' शो फिलहाल Full View पर उपलब्ध है और ख़बर लिखे जाने तक आठवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।

Full View के मुताबिक ओलिवर ने कहा कि मोदी ने बियर ग्रिल्स, दुनिया और हमारे वर्तमान राष्ट्रपति को भले ही मंत्रमुग्ध कर दिया हो लेकिन भारत में वह एक विवादित शख्सियत हैं क्योंकि उनकी सरकार में धार्मिक अल्पसंख्यकों का लगातार उत्पीड़न बढ़ रहा है। ओलिवर ने कहा कि इस वीडियो को यूट्यूब पर देखा जा सकता है।

ससे पहले भी जॉन ओलिवर ने साल 2014 में नरेंद्र मोदी को लेकर शो किया था। 'लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर' को सीबीएसी ब्रॉडकास्ट प्रोड्यूस करती है। इसकी शुरुआत 27 अप्रैल 2014 को हुई थी। बता दें कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो दिवसीय भारत दौरा किया था।

संबंधित खबर : ‘दामाद को देखने अस्पताल जा रहा था और मुझे भीड़ ने दाढ़ी पकड़कर घसीट लिया’

डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के बीच अमेरिका के कई टेलीविजन शो पर उनका खूब मजाक उड़ाया गया। 'लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर' की तरहFull View 'द डेली शो विद ट्रिवोर नोह', Full View लेट शो विद स्टीफन कोलबर्ट' में डोनाल्ड ट्रंप के दौरे का मजाक उड़ाया गया।

Tags:    

Similar News