'पीएम रिलीफ फंड पहले से है, तो पीएम केयर फंड क्यों? इसमें बड़ा घोटाला दिखता है'- डॉ. उदित राज

Update: 2020-03-31 09:35 GMT

पूर्व कांग्रेस सांसद उदित राज ने सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा, 'पीएम रिलीफ फंड पहले से है, तो पीएम केयर फंड क्यों? इसमें बड़ा घोटाला दिखता है...

जनज्वार। भारत में कोरोना संकट से निपटने के लिए चंद रोज पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 'पीएम केयर्स फंड' में आर्थिक मदद करने की अपील की थी। केंद्र में मुख्य विपक्षी दल ने इसी को मुद्दा बनाया। पूर्व कांग्रेस सांसद उदित राज ने सरकार पर जुबानी निशाना साधते हुए पूछा, 'पीएम रिलीफ फंड पहले से है, तो पीएम केयर फंड क्यों? इसमें बड़ा घोटाला दिखता है।'

संबंधित खबर : कोराना में सांसद-विधायक फंड की घोषणा कर रहे ऐसे, जैसे अपनी जमीन-जायदाद बेचकर दे रहे हों दान

न्होंने ट्वीट किया, 'इनकी नीयत पर डाउट है, जब पीएम रिलीफ फंड पहले से है तो पीएम& केयर फंड क्यों? नाम ही रखना था तो पीपुल्स फंड, कोरोना फंड या जनता फंड रखते। कोई बड़ा गड़बड़ घोटाला या प्रचारबाजी ही इनका लक्ष्य दिखता है।'

सी बीच तिरुवनंतपुरम से कांग्रेसी सांसद शशि थरूर ने सोमवार को ट्वीट कर कहा- ये जरूरी है। आखिर आसानी से इसे पीएमएनआरएफ को पीएम-केयर्स फंड नहीं कर दिया जाता? बजाय अलग पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट बनाने के, जिसके नियम और खर्चे पूरी तरह से अस्पष्ट हैं। पीएमओ इंडिया (टैग करते हुए) आप का देश में शासन है और इस पर स्पष्टीकरण देना बेहद जरूरी कदम होगा।

 

कांग्रेस नेता पंकज पुनिया ने भी एक ट्वीट में सरकार पर निशाना साथा। उन्होंने लिखा, 'पीएम रिलीफ फंड नेहरु जी ने बनाया था। बाकायदा ऑडिट होता है। पीएम केयर्स नमो नारायण की संस्था है। जिसका ऑडिट पता नही होगा भी या नही ? खून मैं व्यपार है'

संबंधित खबर : सलमान ने PM RELIEF FUND में नहीं दिया पैसा, सीधे 25 हजार मजदूरों के खाते में करेंगे दान

कोरबा से कांग्रेस सांसद ज्योत्सना चारण दास महंत ने भी पीएम रिलीफ फंड और सीएम रिलीफ फंड में दान दिया, न कि पीएम केयर फंड में। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी, 'मैंने अपने लोकसभा क्षेत्र मे

Tags:    

Similar News