अनुराग कश्यप ने परिवार को धमकी मिलने के बाद छोड़ा ट्वीटर, लिखा नये इंडिया में ठग करेंगे राज

Update: 2019-08-11 06:04 GMT

अनुराग ने लिखा, जब आपके पैरंट्स को कॉल आने लगें, आपकी बेटी को ऑनलाइन धमकी मिलने लगे, तब आपको पता चल जाता है कि ऐसे मौके पर तार्किक बनने की कोई जरूरत नहीं है। ठग ही शासन करेंगे और ठगी जिंदगी जीने का नया तरीका होगा...

जनज्वार। बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप हर सामाजिक-राजनीतिक मुद्दे पर सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक राय रखने और मुखरता के लिए जाने जाते हैं, मगर उनका यही बेबाकीपन उनके परिवार के लिए मुसीबत बन रहा है। सोशल मीडिया पर तल्ख टिप्पणियों के कारण उनके परिजनों और बेटी को लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिस कारण अनुराग ने टवीटर छोड़ दिया है। गौरतलब है कि अनुराग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे।

ट्वीटर छोड़ने से पहले अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया कि उनके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। अनुराग ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जब आपके पैरंट्स को कॉल आने लगें, आपकी बेटी को ऑनलाइन धमकी मिलने लगे, तब आपको पता चल जाता है कि कोई बात नहीं करना चाहता। ऐसे मौके पर तार्किक बनने की कोई जरूरत नहीं है। ठग ही शासन करेंगे और ठगी जिंदगी जीने का नया तरीका होगा। आप सभी के खुश रहने और सफल होने की कामना करता हूं। यह मेरा लास्ट ट्वीट होगा क्योंकि मैं ट्विटर छोड़ रहा हूं। जब मैं बिना डर के अपने मन की बात कह ही नहीं सकता तो मैं बिल्कुल भी नहीं बोलना पसंद करूंगा।'

पिछले दिनों भारत सरकार के कई फैसलों की आलोचना करने के चलते भी अनुराग खबरों की सुर्खिया बन चुके हैं। वह उन लोगों में भी शामिल रहे हैं, जिन्होंने देश में लगातार बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था और लिंचिंग की घटनाओं के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने की मांग की थी। इसके बाद से ही अनुराग कश्यप को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के अलावा लगातार धमकियां मिल रही थीं।

नुराग कश्यप को एक ऑनलाइन धमकी मिलने के बाद उन्होंने मुंबई पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी। गौरतलब है कि हाल में अनुराग कश्यप ने मोदी सरकार द्वारा कश्मीर को आर्टिकल 370 के तहत मिले विशेष राज्य के दर्जे को वापस लिए जाने की भी कड़ी आलोचना की थी। इस बात पर मोदी समर्थकों ने अनुराग कश्यप को सोाल मीडिया पर ट्रोल किया था, उन्हें गद्दार समेत कई उपाधियों से नवाजा था।

ससे पहले नरेंद्र मोदी 2 सरकार आने के बाद भी अनुराग कश्यप की बेटी के इंस्टाग्राम एकाउंट पर उनका रेप करने की धमकी दी गयी थी। ताज्जुब की बात यह है कि अनुराग की बेटी का रेप करने की धमकी देने वाले को प्रधानमंत्री मोदी फॉलो करते हैं।

ब अनुराग कश्यप ने प्रधानमंत्री मोदी को जीत की बधाई देते हुए उनकी बेटी को रेप की धमकी देने वाले का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा था, 'डियर नरेंद्र मोदी सर, जीत के लिए बधाई और सबको साथ लेकर चलने के संदेश के लिए शुक्रिया। सर प्लीज हमें यह भी बताएं कि आपके इन फॉलोअर्स से कैसे निबटें जो आपकी जीत का जश्न मेरी बेटी को इस तरह धमकाकर दे रहे हैं, क्योंकि मेरे विचार आपके विरोध में रहते हैं।'

Tags:    

Similar News