मोदी सरकार ने माना, कोरोना के 70 फीसदी मामलों के लिए तब्लीगी जमात नहीं जिम्मेदार
सरकार के अनुसार भारत में कुल पुष्टि किए गए मामलों की संख्या 14,378 है, जिनमें 1,991 ठीक हो गए हैं और 480 लोगों ने इस बीमारी के कारण दम तोड़ दिया है...
जनज्वार ब्यूरो। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार 18 अप्रैल को कहा कि देश में अभी तक कोरोनावायरस के कुल 14,378 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 4,291 यानी करीब 30 प्रतिशत मामले दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज में हुए कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी की अभी तक दिल्ली में पाए गए कुल 1,707 मामलों में से 63 प्रतिशत इसी कार्यक्रम से जुड़े हैं।
दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज से संबंधित लगभग 40,000 लोगों को पहले ही एकांतवास में रखा जा चुका है।
संबंधित खबर : BREAKING - कोरोना वायरस से पंजाब पुलिस के एसीपी की मौत, सीएम अमरिंदर सिंह ने जताया दु:ख
भारत में कुल पुष्टि किए गए मामलों की संख्या 14,378 है, जिनमें 1,991 ठीक हो गए हैं और 480 लोगों ने इस बीमारी के कारण दम तोड़ दिया है। देश में फिलहाल 11,906 सक्रिय मामले हैं। कोविड-19 के कारण मृत्युदर 3.3 प्रतिशत है।
संबंधित खबर : BJP शासित मध्यप्रदेश में ग़रीबों के राशन पैकेट में बड़ा घोटाला,विधायक के हंगामे के बाद बैठी जांच
अग्रवाल ने कहा, 'अगर लॉकडाउन और सामाजिक दूरी जैसे उपायों का पालन नहीं किया जाता है तो पूरे देश को इसके परिणाम भुगतने होंगे। पिछले 24 घंटों में देश में 991 ताजा कोविड-19 मामले सामने आए हैं और इस दौरान कुल 43 मौतें हुई हैं।'