बाढ़ पीड़ितों को मछली बेचकर डेढ़ लाख देने वाली हनान ​हामिद गंभीर रूप से घायल

Update: 2018-09-04 03:31 GMT

मछली बेचकर बचाए पैसे में से डेढ़ लाख रूपया केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए देने वाली बीएससी की छात्रा हनान हामिद सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल

जनज्वार। जुलाई के आखिरी सप्ताह में भयंकर बाढ़ प्रभावित केरल से सबसे उम्मीद और सहयोग वाली खबर -आई थी वह हनान हामिद की थी। एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ने वाली बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा हनान हामिद ने अपने बैंक में जमा पैसों में बाढ़ पीड़ितों के डेढ़ लाख की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की थी।

एक मामूली परिवार की छात्रा द्वारा इतनी बड़ी रकम जमा करने पर पूरे देश ने उसकी प्रशंसा की थी और सलाम किया था। लोगों के मन इस लड़की प्रति इज्जत और बढ़ गयी जब पता चला कि हनान ये पैसे मछली बेचकर जमा किए थे। वह अपनी पढ़ाई के बाद परिवार और पढ़ाई का खर्च चलाने के लिए मछली बेचती है।

उसी हनान हामिद की सोमवार की सुबह केरल के कोंडुलूर में सड़क दुर्घटना हो गयी, जिसमें वह बुरी तरह से घायल है।

21 वर्षीय हनान कोची के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। हनान की रीढ़ की हड्डी में कई जगह फ्रैक्चर है।

केरल के प्रसिद्ध मीडिया घराने की वेबसाइट के अनुसार हनान की दुर्घटना 3 अगस्त की सुबह उस समय हुई जब वह केरल के कोझीकोड जिले के वाडाकारा में एक दुकान का उदघाटन करने जा रही थी।

दुर्घटना सड़क पार कर रहे एक आदमी को बचाने की दौरान हुई। आदमी को बचाने की कोशिश में कार बिजली के खंभे से जा टकराई, जिसके बाद हनान को आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन ड्राईवर पूरी तरह सु​रक्षित है।

दुर्घटना सड़क पार कर रहे एक आदमी को बचाने की दौरान हुई। आदमी को बचाने की कोशिश में कार बिजली के खंभे से जा टकराई, जिसके बाद हनान को आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन ड्राईवर पूरी तरह सु​रक्षित है।

हालांकि इसके बाद विवाद भी उठा था और उन्हें ट्रोल किया गया था कि वह फर्जी खबर फैला रही हैं अपनी प्रसिद्धी के​ लिए। पर ये सारी बातें झूठी साबित हुई थीं और सच उजागर हुआ कि हनान कॉलेज ​के बाद मछली बेचती हैं।



उनके इस साहस और लोकप्रियता को देख केरल की फिल्मी हस्तियों ने उन्हें अपनी फिल्म में काम करने का भी आॅफर किया था।

Tags:    

Similar News