अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, कई लोग मेरी मृत्यु की मांग रहे थे दुआ, लेकिन मैं स्वस्थ हूं और मुझे नहीं है कोई बीमारी
कई दिन से प्रचारित हो रहा था कि अमित शाह बीमार हैं, हालांकि इस खबर को गलत साबित करते हुए उन्होंने ट्वीट कर देश को बताया कि वह पूर्ण से स्वस्थ्य हैं और उनको कोई बीमारी नहीं है...
जनज्वार। पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर इस तरह की कई सूचनायें वायरल हो रही थीं कि गृहमंत्री अमित शाह किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ गये हैं, इसलिए उनकी कोई खबर नहीं है। मगर अब अमित शाह ने अपने ट्वीटर हैंडल से इस बात का खंडन किया है कि उनकी तबीयत खराब है।
अमित शाह ने अपने संदेश में लिखा है, कुछ लोगों ने ट्वीट कर मेरी मृत्यु के लिए भी दुआ मांगी है। अपनी गंभीर बीमारी को लेकर तरह-तरह से सोशल मीडिया पर फैलीं अफवाहों पर खुद गृहमंत्री अमित शाह ने साफ किया है कि उन्हें कोई बीमारी नहीं है। उन्होंने कहा हिंदू मान्यताओं में है कि इस तरह की अफवाह स्वास्थ्य को और अधिक मजबूत करती है।
यह भी पढ़ें : कोरोना से बड़ा “मौत” का सामान बना लॉकडाउन, सिर्फ सड़क दुर्घटनाओं में गई 42 मजदूरों की जान
अमित शाह ने कहा 'पिछले कई दिनों से कुछ मित्रो ने सोशल मीडिया पर मेरे स्वास्थ्य के बारे में मनगढ़ंत अफवाहें फैलाई हैं। यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी है। इस समय देश कोरोना वायरस जैसी वैश्विक बीमारी से लड़ रहा है। देश का गृहमंत्री होने के नाते इन सब दिन रात काम में व्यस्त होने के कारण मैं इन सब पर ध्यान नहीं दे पाया। जब यह मेरे संज्ञान में आया तो मैंने सोचा कि लोग अपनी काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहें, इसलिए मैंने कोई स्पष्टता नहीं की।'
यह भी पढ़ें : बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में 31 अगस्त तक ट्रायल होगा पूरा, आडवाणी-उमा सहित कई BJP नेता हैं आरोपी
अमित शाह आगे कहते हैं, 'परंतु मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने विगत दो दिनों से काफी चिंता व्यक्त की। उनकी चिंता को मैं नजरंदाज नहीं कर सकता हूं, इसलिए आज मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस तरह की अफवाह स्वास्थ्य को और अधिक मजबूत करती है। इसलिए मैं ऐसी सभी लोगों से आशा करता हूं कि व्यर्थ की ऐसी बातें छोड़कर मुझे मेरा कार्य करने देंगे और स्वयं भी अपने काम करेंगे।'
यह भी पढ़ें : गायत्री परिवार शांतिकुंज के प्रमुख डॉ प्रणव पांडया पर दुष्कर्म का आरोप, दिल्ली में दर्ज हुई एफआईआर
अमित शाह कहते हैं, 'मेरे शुभचिंतकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं का मेरा हालचाल पूछने और मेरी चिंता करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं... जिन लोगों ने ये अफवाह फैलाई उनके प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना या द्वेष नहीं है। आपका भी धन्यवाद...'