देश के 59 जिलों में 14 दिन से Corona का कोई मामला नहीं, गोवा कोविड-19 से हुआ मुक्त: केंद्र सरकार

Update: 2020-04-20 12:40 GMT

सरकार के मुताबिक रविवार से 1553 नए मामले आए हैं, देश में कुल मामले 17265 हो गए हैं, पिछले 24 घंटे में 36 मौत भी दर्ज की गई हैं. 2546 लोग ठीक भी हुए हैं...

जनज्वार, नई दिल्लीः कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने देश को सोमवार को अच्छी खबर सुनाई है. सरकार ने कहा है कि देश में 59 जिले ऐसे हैं जिनमें 14 दिन से कोविड-19 का कोई मामला नहीं आया है. इसके साथ ही सरकार ने कहा है कि गोवा कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सजिव लव अग्रवाल ने सोमवार को कहा- 2546 लोग ठीक हो चुके हैं, कल से 1553 नए मामले आए हैं, देश में कुल मामले 17265 हो गए हैं, पिछले 24 घंटे में 36 मौत भी दर्ज की गई हैं.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 56 जिलों में आज से लॉकडाउन में छूट, देखिए आपके भी जिले का नाम है क्या?

उन्होंने कहा, 'भारत का डबलिंग रेट जो लॉकडाउन से पहले 3.4 था अब उसमें सुधार आया है और यह 7.5 हो गया है, 19 अप्रैल तक 18 राज्यों में डबलिंग रेट की औसत देश की औसत से बेहतर है'

59 जिलों में हालात बेहतर

लव अग्रवाल ने कहा, 'पुदुचेरी में माहे, कर्नाटक में कोडागु और उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल में पिछले 28 दिनों में कोई COVID19 मामला दर्ज नहीं हुआ है। जिन जिलों में पिछले 14 दिनों में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, उनकी संख्या बढ़कर 59 हो गई है।' उन्होंने कहा, 'गोवा अब COVID19 मुक्त है'



?s=20

गृहमंत्राल की प्रवक्ता पुणय सलिला श्रीवास्तव ने कहा- 'कुछ हॉटस्पॉट्स में कोरोना की स्थिति बिगड़ रही है या बिगड़ती जा रही है। इन प्रभावी जगहों की स्थिति का ऑन द स्पॉट आंकलन करने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत गृह मंत्रालय ने 6 इंटर मिनीस्टीरियल सेंट्रल टीमों का गठन किया है।'

कोरोना संकट: किसानों से एक से 5 किलो अनाज दान में मांग रही हरियाणा सरकार

उन्होंने बताया कि ये टीमें हॉटस्पॉट एरिया, हेल्थ और मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रबंधन और आपदा प्रबंधन के मुद्दों पर राज्य सरकारों का सहयोग करेंगी.

Tags:    

Similar News