दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर क्या राय रखते हैं कश्मीरी युवा ?

Update: 2020-02-10 13:54 GMT

8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए हो चुका मतदान, 11 फरवरी यानि आएंगे चुनाव के नतीजे, चुनाव के नतीजों को लेकर कश्मीर के युवाओं ने भी रखी अपनी राय...

श्रीनगर से फैजान मीर की रिपोर्ट

जनज्वार। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो चुका है। चुनाव आयोग ने मतदान के एक दिन बाद तक ये आंकड़े जारी नहीं किए थे कि कितना प्रतिशत मतदान हुआ और किस पार्टी को मतदान हुआ। इसके बाद जब विपक्षी राजनीतिक दलों ने सवाल उठाए तो चुनाव आयोग की ओर से मतप्रतिशत के आंकड़े भी सामने आ गये। दिल्ली में इस बार करीब 62 फीसदी मतदान हुआ है। 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।

संबंधित खबर : हिंदुस्तान के युवा नरेंद्र मोदी को ऐसा डंडा मारेंगे कि 6-7 महीने तक घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे : राहुल गांधी

Full View के नतीजों को लेकर तमाम एग्जिट पोल सामने आए हैं। दिल्ली में अगले पांच साल तक किसकी सरकार होगी इसपर सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। ऐसे में कश्मीर के युवा दिल्ली के चुनाव नतीजे सामने आने से पहले क्या राय रखते हैं, चुनाव के नतीजों को लेकर वह क्या सोचते हैं। इसके बारे में उन्होंने जनज्वार को खुलकर बताया।

क युवक फेहिम ने कहा कि दिल्ली में जो कल चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। मुझे लगता है कि जो यहां के युवा हैं वो चाहते हैं कि जैसा दिल्ली का विकास हुआ है वैसा ही यहां का भी विकास हो। दिल्ली के चुनाव को लेकर मुझे लगता है कि आम आदमी पार्टी वहां पर चुनाव जीत पाएगी। क्योंकि जैसा एग्जिट पोल दिखा रहे हैं कि कांग्रेस खाता ही नहीं खोल पाई है। जेएनयू का जो मसला हुआ उससे भाजपा भंवर में फंस गई है। देखते हैं नतीजे जब आएंगे तो कौन पार्टी जीत सकती है।

Full View कहते हैं, 'अभी जो कल से एग्जिट पोल में दिखा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी जीतती हुई नजर आ रही है। मुझे लगता है कि जिस पार्टी ने वहां पर काम किया है लोगों ने उसी को वोट दिया है। बाकि जो पार्टी केवल बातें करती हैं, तो उस पार्टी को लोगों ने वोट नहीं किया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ही जीत रही है।'

संबंधित खबर : चुनाव आयोग ने 24 घंटे बीत जाने के बाद भी क्यों जारी नहीं किए दिल्ली के मतदान के आंकड़े?

क अन्य युवक फिर्दोश ने कहा, 'वैसे तो दिल्ली और कश्मीर में बहुत फर्क है। दिल्ली में लोगों ने उसी पार्टी को वोट डाले होंगे जिसने विकास किया होगा। अगर पिछले पांच सालों में विकास हुआ होगा तो दिल्ली के लोग उसी पार्टी को वोट देंगे। अगर विकास नहीं हुआ होगा तो दिल्ली के लोग अगली सरकार को चुनेंगे। रही बात एग्जिट पोल की तो एग्जिट पोल हमेशा सही नहीं निकलते हैं। इस समय एग्जिट पोल आम आदमी को दिखा रहे हैं तो इसका मतलब आम आदमी पार्टी ने काम किया है और वह सरकार में आ रही है।'

नीचे देखें खबर से संबंधित वीडियो-

Full View

Tags:    

Similar News