अमेरिका में कोरोना से मचा मौत का तांडव, अब तक 45 हजार लोग गंवा चुके जान

Update: 2020-04-22 06:35 GMT

कोरोना से अब तक अमेरिका में लगभग 45 हजार लोगों की जान जा चुकी है और तकरीबन 9 लाख लोग इससे प्रभावित हैं....

जनज्वार। कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में बरप रहा है। हमारे देश में भी कोरोना संक्रमित लगभग 700 लोगों की जान जा चुकी है और लगभग 21 हजार लोग इससे संक्रमित हैं।

यह भी पढ़ें : कोरोना संकट के बीच चीन की चालबाजी, नए नक्शे में अरुणाचल को अपनी सीमा में दिखाया

कोरोना की जिन देशों में सबसे ज्यादा तांडव मचाया है उनमें अमेरिका टॉप पर है। कोरोना से अब तक अमेरिका में लगभग 45 हजार लोगों की जान जा चुकी है और तकरीबन 9 लाख लोग इससे प्रभावित हैं।

वैसे तो कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया पर बरपा हुआ है, मगर अमेरिका में इसका सबसे अधिक विकराल रूप देखने को मिल रहा है। कोरोना कहर से बुरी तरह प्रभावित अमेरिका में कोविड-19 महामारी से हर दिन मौत का नया रिकॉर्ड बन रहा है। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना वारस से 2751 लोगों की मौत हो गई है। इसकी पुष्टि जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने की है।

यह भी पढ़ें : OIC ने कहा- भारत में बढ़ रहा इस्लामाफोबिया, मुस्लिम अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए कदम उठाए सरकार

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोविड-19 महामारी के अब तक 800,000 कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं, वहीं 44,845 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक र करीब 40,000 नए कोरोना केस सोमवार 20 अप्रैल और मंगलवार 21 के बीच एक ही समय में दर्ज किया गये।

कोरोना की विश्वस्तर पर बात करें तो वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से अब तक दुनियाभर में 177000 से भी अधिक लोगों की मौत हो गई है तथा 25.29 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना वायरस से कुल 25,29,481 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,74,655 हो गई है। हालांकि उम्मीद जताने वाली खबर यह भी है कि विश्वभर में अब तक 6,67,624 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं।

यह भी पढ़ें : किस देश में है कितना योग्य (अ) प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति, कोरोना ने बतायी हकीकत

मेरिका में कोरोना से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा वहां सबसे अधिक मौतें भी हुई हैं। विश्व की महाशक्ति अमेरिका में अब तक 8,02,159 लोग इससे संक्रमित हुए हैं, जबकि 44,845 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में इससे अब तक 72,985 लोग ठीक होकर अपने घरों को भी लौटे हैं।

यह भी पढ़ें : कोरोना से भी भयानक महामारियों वाले वायरस से जूझेगी दुनिया, शोध ने किया आगाह

मौत के मामले में अमेरिका के बाद सबसे गंभीर रूप से इटली प्रभावित हुआ है। यूरोपीय देश इटली में अब तक 24,668 लोगों की मौत हुई है और कुल 1,83,957 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

Tags:    

Similar News