पुडुचेरी समेत छह विधानसभाओं में CAA-NRC के खिलाफ पारित हुआ प्रस्ताव, केंद्र वापस लेगा कानून?
सीएए-एनआरसी के खिलाफ छह विधानसभाओं ने पारित किया प्रस्ताव, केंद्र से सीएए वापस लेने का किया आग्रह...
जनज्वार। पुडुचेरी विधानसभा में बुधवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) 2019 के विरोध में प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, केरल, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश के बाद सीएए के खिलाफ प्रस्ताव को पारित करने वाली पुडुचेरी छठी विधानसभा बन गई है।
मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने कहा, 'पुडुचेरी विधानसभा में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर केंद्र से इस कानून को रद्द करने का आग्रह किया गया है।'
संबंधित खबर : CAA और NRC के समर्थन में प्रस्ताव पारित करने वाला पहला राज्य बना गुजरात
प्रस्ताव को अन्नाद्रमुक के विधायकों के रूप में पारित किया गया और अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया और विधानसभा में नहीं आए।
संबंधित खबर : अमेरिका की सिएटल सिटी काउंसिल ने CAA-NRC के खिलाफ पारित किया प्रस्ताव, कहा हमें इतिहास में सही तरफ खड़े होने पर गर्व है
पुडुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी ने दो दिन पहले सीएम वी. नारायणसामी को पत्र लिखकर कहा था कि संसद द्वारा पारित अधिनियम केंद्र शासित प्रदेश के लिए लागू है और किसी भी तरीके से पूछताछ या विचार-विमर्श नहीं किया जा सकता है।