ब्रेकिंग : शाहीन बाग पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के वार्ताकार, बोले आपको आंदोलन का हक लेकिन मीडिया के सामने नहीं होगी बात
जनज्वार। सुप्रीम कोर्ट की वार्ताकार साधना रामचंद्रन और संजय हेगड़े बुधवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के खिलाफ आंदोलन पर बैठे शाहीनबाग के आंदोलनकारियों के बीच पहुंचे। इस दौरान आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए साधना रामचंद्रन ने कहा कि आंदोलनकारियों से बातचीत होगी लेकिन मीडिया के समक्ष नहीं होगी।
संबंधित खबर : शाहीन बाग आंदोलन में सुरक्षा का सवाल इतना महत्वपूर्ण क्यों बनता जा रहा है ?
साधना रामचंद्रन ने कहा कि मीडिया हमारे समाज का हिस्सा है लेकिन उनके सामने बात नहीं होगी। हालांकि प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मीडिया के सामने ही बातचीत की जाए। साधना रामचंद्रन ने प्रदर्शनकारियों को कहा कि अदालत ने बोला है कि आपके आंदोलन का हक बरकरार है, इसे कोई बंद नहीं कर रहा है। लेकिन इस आंदोलन की वजह से जिन नागरिकों को दिक्कतें हो रही हैं, उनके भी कुछ अधिकार हैं। इससे पहले संजय हेगड़े ने पहले अंग्रेजी में सुप्रीम कोर्ट का आदेश पढ़ा फिर साधना रामचंद्र ने इसको हिंदी में समझाया।
संजय हेगड़े ने अपनी बात की शुरुआत ‘नमस्ते, आदाब, सत श्री अकाल’ से की। संजय हेगड़े ने लोगों से कहा कि हमें कोई जल्दबाजी नहीं है, आराम से वो सभी की बात सुनेंगे। वे लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यहां आए हैं।
संबंधित खबर : सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग के आंदोलनकारियों से बातचीत के लिए नियुक्त किए वार्ताकार
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए सुप्रीम कोर्ट के वकील संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन को मंगलवार को नियुक्त किया था। नागरिकता संशोधन के खिलाफ शाहीन बाग में यह आंदोलन 15 दिसंबर से जारी है।