शरद पवार ने कहा, हमारे रहते महाराष्ट्र में नहीं आएगा मध्य प्रदेश जैसा संकट

Update: 2020-03-11 11:56 GMT

Maharashtra News : सरकार करती है धारा 124A का दुरूपयोग, राजद्रोह के कानून पर बोले शरद पवार

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि यहां उनका कोई भी ऑपेरशन सफल नहीं होगा। हमारे जैसे सर्जन ऑपरेशन थिएटर में यहां बैठे हैं। अगर कोई ऐसा करता है तो उसका खुद का ऑपरेशन हो जाएगा...

जनज्वार। एनसीपी मुखिया शरद पवार नेे मध्य प्रदेश में चल रहे राजनीतिक ड्रामा को लेकर कहा है कि ऐसी कोई भी स्थिति महाराष्ट्र में संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में जैसा राजनीतिक नाटक महाराष्ट्र में संभव नहीं है। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गंठबबंधन की सरकार बहुत अच्छा कर रही है। दक्षिण मुंबई स्थित विधानभवन में पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया तुरंत पुर्नवास चाहते थे।

ह पूछे जाने पर कि क्या कमलनाथ सरकार पर आए संकट के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया जाना चाहिए? इसपर पवार ने कहा कि पार्टी का 'नेतृत्व अच्छा और सक्षम' है। कांग्रेस से सिंधिया के बाहर होने के बाद पवार ने कहा, 'कुछ लोगों को कमलनाथ की क्षमता पर भरोसा है और उन्हें लगता है कि चमत्कार हो सकता है।'

संबंधित खबर : कांग्रेस ने डीके शिवकुमार को कर्नाटक और अनिल चौधरी को दिल्ली का बनाया प्रदेश अध्यक्ष

वार ने कहा कि अगले एक या दो दिन में (कमलनाथ द्वारा चमत्कार) क्या होगा यह पता चल जाएगा। मैं मध्यप्रदेश विधानसभा की संरचना नहीं जानता। लेकिन मुझे लगता है कि यदि ‘राजा साहब’ (सिंधिया) से बात की गई होती तो यह स्थिति नहीं आती। पवार ने कहा कि लोकसभा चुनावों में हार के बाद सिंधिया को नई जिम्मेदारियां दी जानी चाहिए थीं।

Full View के सुर में सुर मिलाते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने भी कहा कि बीजेपी ने महाराष्ट्र में भी सरकार बनाने की कोशिश की थी लेकिन उसे सफलता हाथ नहीं लगी। राउत ने कहा कि यहां उनका कोई भी ऑपेरशन सफल नहीं होगा। हमारे जैसे सर्जन ऑपरेशन थिएटर में यहां बैठे हैं। अगर कोई ऐसा करता है, तो उसका खुद का ऑपरेशन हो जाएगा।

संबंधित खबर : गिरने की कगार पर कमलनाथ सरकार, पार्टी नेताओं ने कहा- विपक्ष में बैठने की तैयारी करे कांग्रेस

संजय राउत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, 'यह सही है कि मध्य प्रदेश में राजनीतिक आपातकाल है लेकिन मुझे नहीं लगता इसके लिए भाजपा जिम्मेदार है। कांग्रेस पार्टी के भीतर असंतोष है। यह वरिष्ठ नेताओं की जिम्मेदारी थी कि वे इसे सुलझाते। यदि सिंधिया के साथ 22 विधायक गए हैं तो जाहिर है कि उनकी पकड़ है। इसलिए किसी चाणक्य को इस मुद्दे का श्रेय लेने की आवश्यकता नहीं है। कांग्रेस ने ही गलत ढंग से इसका निपटान किया।'

Full View एक दिन पहले ही राउत ने ट्विटर पर कहा था, 'महाराष्ट्र की स्थिति अलग है। सौ दिन पहले एक ऑपरेशन को नाकाम कर दिया गया था। इसके बाद, महाराष्ट्र विकास अगाड़ी (एमवीए) ने महाराष्ट्र को बाईपास ऑपरेशन से बचाया। मध्य प्रदेश का वायरस महाराष्ट्र में नहीं घुसेगा। यहां कोई चिंता नहीं है।

Tags:    

Similar News