Agra News : आगरा में फेसबुक लाइव कर युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
Agra News : युवक ने वीडियो में खुदखुशी करने के कारण के साथ-साथ उसे आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपियों का नाम भी बताया है।
Agra News : उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक ने अपनी आत्महत्या (Suicide) से पहले फेसबुक लाइव किया। युवक ने फेसबुक (Facebook) पर लाइव आकर खुदखुशी (Suicide) करने की सूचना दी थी। वीडियो में युवक ने एक दरोगा समेत चार लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। वहीं इस मामले में दरोगा और अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
सोमवार को की खुदखुशी
पूरा मामला आगरा के सिकंदरा थाने के अंतर्गत आने वाला रुनकता के मांगरौल गांव का है। यहां के गुर्जर समुदाय के एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 19 वर्षीय कृष्ण मुरारी के रूप में हुई है। कृष्ण मुरारी ने सोमवार 8 नवंबर की सुबह ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी थी। उसका एक वीडियो मंगलवार को सामने आया। उस वीडियो में युवक कथित तौर पर खुदखुशी करने की बात कहता हुआ दिखाई दे रहा था। कृष्ण ने वीडियो में कहा था कि वह सेना में भर्ती होना चाहता था लेकिन उसे फर्जी केस में फंसा दिया गया है।
वीडियो में बताए आरोपियों के नाम
युवक ने वीडियो में खुदखुशी करने के कारण के साथ-साथ उसे आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपियों का नाम भी बताया है। वीडियो में उसने बताया कि फर्जी केस में फंसाने के बाद रुनकता चौकी के केशव शांडिल्य नाम के एक दरोगा ने 12 हजार रुपए रिश्वत ली लेकिन उसके बाद भी समझौता नहीं करवाया। उसने कहा कि उसके खिलाफ केस में चार्जशीट लगा दी गई। जिसके बाद अब उसका सेना में भर्ती होने का सपना टूट गया है।
वीडियो में युवक कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि मेरा घटना से कोई लेना देना नहीं था, फिर भी मुझे फंसाया गया। जिस कारण अब मैं आत्महत्या कर रहा हूं। कृष्ण मुरारी ने आत्महत्या से पहले अपने चाचा लाखन, चाची लज्जा, अपने चचेरे भाई मोनू और दरोगा केशव शांडिल्य का नाम लिया और कहा कि मैं इनकी वजह से आत्महत्या कर रहा हूं।
पिता ने करवाया केस दर्ज
आत्महत्या के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कृष्ण मुरारी के आत्महत्या से पहले के सोशल मीडिया पर लाइव हुए वीडियो फुटेज परिजनों से मांगी है। यह वीडियो मरने से पहले का बताया गया है। वीडियो में रेलवे लाइन भी नजर आ रही है। वीडियो में युवक ने कहा कि रुनकता चौकी चोर है। उसने फर्जी मुकदमे में ठीक से जांच नहीं की। उसे अपराधी बना दिया गया। इस कारण परिवार पर कर्ज हो गया है। इस बारे में पंचायत में भी बात नहीं बन सकी।
युवक की मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है। इसके साथ ही युवक की मौत पर परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीर मानते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसमे युवक द्वारा बताए गए चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। इसकी जांच हो रही है। जांच के बाद ही आगे का एक्शन लिया जाएगा। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि केशव शांडिल्य को लाइन हाजिर किया गया है। वह गैरहाजिर भी हैं। प्रकरण में विवेचना कराई जा रही है। इस मामले में दरोगा की भूमिका की जांच कराई जा रही है। साथ ही बताया गया कि केशव शांडिल्य तबीयत खराब होने की वजह से अवकाश पर हैं।