Mainpuri Upchunav: केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश को परिवारवाद पर घेरा तो UP के यादवों ने डिप्टी CM को दिया ये करारा जवाब

Mainpuri Upchunav: तुम दूसरो के घरों में झांकना बंद करो और खुद के घर में देखो अन्यथा अगली बार मंत्री छोड़ो चुनाव भी नहीं लड़ पाओगे वैसे तुम तो चुनाव हार कर मोदी जी कि रहमोकरम पर उपमुख्यमंत्री, ओह स्टूल मंत्री बने हो ना...

Update: 2022-11-11 10:17 GMT

Mainpuri Upchunav: केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश को परिवारवाद पर घेरा तो UP के यादवों ने डिप्टी CM को दिया ये करारा जवाब

Mainpuri Upchunav: मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की तरफ से मुलायम की विरासत संभालने के लिए डिंपल यादव मैनपुरी से मैदान में उतर चुकी हैं, कल गुरूवार इसकी घोषणा भी कर दी गई है। इस घोषणा के बाद प्रदेश के लाखों समाजवादी समर्थकों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया में डिंपल यादव (Dimple Yadav) को मिल रही बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

इस बीच सूबे के कृपापात्र उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने ट्वीट कर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और सपा पर परिवारवाद का आरोप लगाया है। केशव ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'सपा में आजमगढ लोकसभा उप चुनाव तो श्री धर्मेन्द्र यादव,मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव तो श्रीमती डिंपल यादव जी लड़ेंगी,सपा को परिवार के बाहर से नहीं मिल रहे हैं प्रत्याशी।' केशव के इस बयान के बाद यूपी की जनता खासकर यादव समर्थकों में रोष है। 

दिलीप भीम कनौजिया नाम के यूजर ने केशव मौर्या को जवाब देते हुए लिखा कि, 'तुम दूसरो के घरों में झांकना बंद करो और खुद के घर में देखो अन्यथा अगली बार मंत्री छोड़ो चुनाव भी नहीं लड़ पाओगे वैसे तुम तो चुनाव हार कर मोदी जी कि रहमोकरम पर उपमुख्यमंत्री, ओह स्टूल मंत्री बने हो ना?' स्वाति यादव लिखती हैं, 'अखिलेश यादव के परिवार को तो टिकट मिल जा रहा है तुमको तो मांगे चंदा नही मिल रहा है ऊपर से योगी आदित्यनाथ ने डेंगू फैलाने की अलग जिम्मेदारी दी रखी है। मुझे ये नही समझ आता आखिर कब तक तुम नाली से गेंद निकालने में खुश रहोगे डिप्टी डेंगू जी?'

सपा नेता आई सिंह ने केशव प्रसाद को टैग कर लिखा है, 'राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह, स्व. लालजी टण्डन के पुत्र गोपाल टण्डन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के भतीजे सूर्यप्रताप शाही, पूर्व CM धूमल जी के बेटे अनुराग ठाकुर, ओमप्रकाश सिंहजी के बेटे अनुराग सिंह, प्रेमलता कटियार की बेटी मंत्री, VP गोयल के बेटे पीयूष गोयल, कल्याण सिंह का पोता ऐसे 300 नाम हैं हमारे पास।' रंजीत सिंह लिखते हैं, 'बीजेपी के डबल इंजन परिवार, अमित शाह पुत्र जय शाह, राजनाथ सिंह पुत्र पंकज सिंह, निलेश राने पुत्र नारायण राने, अनुप्रिया पटेल पुत्री सोनेलाल पटेल, प्रमोद महाजन पुत्री पूनम महाजन, स्व गोपीनाथ मुंडे पुत्री पंकजा मुंडे।'

मनीष यादव नाम के यूजर ने लिखा है, 'सूप तो सूप, छलनी भी बोले जिसमें 72 छेद! स्टूल मंत्री।' दिनेश यादव ने लिखा, 'आज भी भाजपा राजाओं के परिवार पर जिन्दा है।' राममिलन यादव ने लिखा है, 'इनकी बातों में ना आइये..इनको स्टूल मिला हुआ है।' दिनेश चंद्र यादव लिखते हैं, 'सिराथू मे देखें परिवार वाद।' अखिल यादव ने लिखा, 'महान् किक्रेटर का नाम तो भूल गए हैं आप जय शाह, 2013 से भारत कोइ भी विश्व कप नहीं जीत रही है।'

किसान पुत्र नाम के ट्वीटर हैंडल से लिखा गया कि, 'जय शाह..अमीत शाह जी के ही बेटे हैं ना? वो तो परिवारवाद में नहीं आते?? नीचे वालों का नाम और उनके पिता का नाम भी देख लो आप! शायद आगे से सोच समझ कर बोलोगे आप.... भगवान ने मुंह दिया है इसका मतलब ये नहीं कि हम लोग बिना तथ्य के कुछ भी बोलते जाएं जनता को पागल बनाने के लिए।' रोहित यादव नाम के यूजर ने लिखा है, 'आप तो नमूनों जैसे बात करते हो आप हारे हुए प्रत्याशी हो और श्री अखिलेश यादव जी 5 वर्ष यूपी के सफल मुख्यमंत्री रहे हैं और बहुत बड़े पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं आप जैसे नेता अखिलेश यादव रोज पैदा (तैयार) कर सकते हैं।'

केशव प्रसाद मौर्या को टैग कर अरविंद यादव ने लिखा है, 'फिर भी आप से अच्छा है आप तो अपने मौर्या समाज को ही खत्म करने में लगे है जहा भी बैकेन्शी आती है एक भी आप के मौर्य समाज के लोगो का नाम नही होता है आप सिर्फ सबसे बड़े awsarbaadi है।' रिंकू यादव लिखते हैं, 'स्टूल मंत्री जी स्टूल से भी कभी कुर्सी पर आओगे थोड़ा अपने शक्ल पर भी तो जाओ।' अंकित यादव ने लिखा है, 'डिप्टी सीएम होते हुए अपनी सीट तो हार गये आप स्टूल मंत्री।'

Tags:    

Similar News