Alirajpur News : तीन प्रेमिकाओं से 15 साल तक लिव इन में रहा पूर्व सरपंच, तीनों से रचाई शादी, छह बच्चे भी शादी में हुए शामिल

Alirajpur News : समरथ ने बताया कि वो पंद्रह साल से रिलेशन के बाद अब शादी कर रहे हैं। पहले वो काफी गरीबी में थे जिसके चलते शादी नहीं कर सके थे....

Update: 2022-05-02 15:00 GMT

Alirajpur News : तीन प्रेमिकाओं से 15 साल तक लिव इन में रहा पूर्व सरपंच, तीनों से रचाई शादी, छह बच्चे भी शादी में हुए शामिल

Alirajpur News :  देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। आप भी शादियों को अटेंड कर रहे होंगे लेकिन क्या आपने किसी शख्स को तीन महिलाओं के साथ एक साथ शादी करते हुए देखा है? मध्यप्रदेश के अलीराजपुर इलाके (Alirajpur Area) में एक ऐसा ही विवाह हुआ है। यहां एक सरपंच ने तीन प्रेमिकाओं के साथ शादी रचाई। खास बात ये रही कि शादी से पहले तीनों महिलाओं के साथ सरपंच लिव इन रिलेशन में रह रहा था। इसी दौरान उसके छह बच्चे भी हुए। उनकी शादी सभी बच्चे भी मौजूद रहे।

अलीराजपुर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का आदिवासी (Adiwasi) बाहुल्य इलाका है। तीन महिलाओं के साथ शादी करने वाले व्यक्ति का नाम समरथ मौर्या (Samrath Maurya) है। समरथ इन सभी के साथ पंद्रह साल तक लिव इन रिलेशन में रहा और अब शादी रचा दी है। समरथ मौर्या का ताल्लुक आदिवासी भिलाला समुदाय से है। बताया जा रहा है कि इस आदिवासी समुदाय में परंपरा है कि कोई भी शख्स एक से ज्यादा महिलाओं के साथ रिलेशन में रह सकता है। इस दौरान उनके बच्चे भी होते हैं, बाद में वो शादी का फैसला कर सकते हैं। हालांकि शादी से पहले तक वो किसी मांगलिक कार्य में शामिल नहीं हो सकते।

समरथ ने इसी रीति रिवाज का पालन किया है और इसके मद्देनजर ही ये कदम उठाया। समरथ ने बताया कि वो पंद्रह साल से रिलेशन के बाद अब शादी कर रहे हैं। पहले वो काफी गरीबी में थे जिसके चलते शादी नहीं कर सके। अब स्थिति संभलने के बाद शादी का फैसला लिया।

समरथ नानपुर इलाके के सरपंच भी रह चुके हैं। शादी के बाद तीनों दुल्हन और दूल्हे को मांगलिक कार्य में शामिल होने की अनुमति होगी। गौरतलब है कि आदिवासी समाज में ऐसी कई मान्यताएं हैं जिन्हें कानूनी रूप से मंजूरी मिली हुई है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक इन तीनों से पूर्व सरपंच को पंद्रह साल के अंदर प्यार हुआ है। प्यार होने के बाद बारी-बारी से इन्हें अपने घर भगा लाया। इसके बाद तीनों प्रेमिकाओं से समरथ के छह बच्चे भी हुए हैं। ये सभी अपने पापा की शादी में शामिल हुए हैं। समरथ की पत्नियों का नाम नानबाई, मेला और सकरी है।  

(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू-ब-रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है।

लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है। सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)

Tags:    

Similar News