‘मेरा बेटा नशेड़ी, अपराधी और निकम्मा’ अतीक अहमद को गोली मारने वाले लवलेश तिवारी के पिता आये सामने

Atique Ahmed murder case : भारी सुरक्षा के बीच मीडिया के सामने अतीक अहमद और उसके भाई को गोली मारने वाले एक अत्यारोपी लवलेश तिवारी के पिता के बड़े बयान के बाद उठ रहे हैं योगी की शासन व्यवस्था पर और भी सवाल

Update: 2023-04-16 04:38 GMT

Atique Ahmed murder case : भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रयागराज में मीडियाकर्मियों के सामने अतीक अहमद और उसके भाई का कल 15 अप्रैल की रात को लाइव मर्डर कर दिया गया था। इस मामले में 3 युवकों को पकड़ने की बात कही जा रही है। हत्यारोपियों में से एक लवलेश के पिता का कहना है कि हमारे परिवार से इस अपराधी का कोई मतलब नहीं है। वह नशेड़ी है और गलत काम करता है इसलिए हम उससे कोई संबंध नहीं रखते हैं।

सामने आयी जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद और अशरफ को गोली मारने वाले तीनों युवाओं का आपराधिक इतिहास रहा है। कहा जा रहा है कि इन तीनों के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं और ये जेल भी जा चुके हैं।

Full View

अतीक और उसके भाई अशरफ पर मीडिया की मौजूदगी में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने वाले आरोपी लवलेश तिवारी के पिता ने मीडिया को दिये बयान में कहा, उन्हें या उनके परिवार को लवलेश से कोई मतलब नहीं है। वह नशेड़ी है और गलत काम करता है इसलिए हम उससे कोई संबंध नहीं रखते है। चार-पांच दिन में जब भी आता था, नहा धोकर निकल जाता था। सालों से मेरी उससे बोलचाल नहीं है। उसने एक बिटिया को चौराहे पर थप्पड़ मार दिया था, उसका मुकदमा चल रहा है। जेल भी गया था। एक.डेढ़ साल पहले जमानत पर आया है, कुछ काम नहीं करता है। नशेड़ी आदमी है।’

बांदा निवासी लवलेश तिवारी के अलावा बाकी दो आरोपियों की पहचान हमीरपुर के शनि और कासगंज निवासी अरुण के रूप में की गयी है। पुलिस रिकॉर्ड में इन तीनों का नाम शातिर अपराधी के बतौर दर्ज है। ये तीनों लूट और हत्या जैसे आरोपों में जेल भी जा चुके हैं। लवलेश तिवारी के पिता यज्ञ तिवारी का कहना है कि उनके गांव के पास भी लवलेश ने किसी से मारपीट की थी, जिसका मुकदमा चल रहा है। ऐसे में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है कि अपराधी अतीक और उसके भाई के इतने नजदीक कैसे पहुंचे।

अतीक के हत्यारे लवलेश तिवारी के पिता यज्ञ तिवारी कहते हैं, उसकी आपराधिक प्रवृत्ति के कारण हमने उसे बहुत पहले त्याग दिया था। उसने हमें कुछ कहने लायक छोड़ा कहां है?’

Tags:    

Similar News