WhatsApp पर लड़की करे न्यूड वीडियो कॉल तो रहें सावधान, आ सकते हैं बड़ी गिरफ्त में

साइबर क्रिमिनल ज्यादातर न्यूड रिकॉर्डेड वीडियो का इस्तेमाल करते हैं। जैसे किसी पोर्न साइट से वीडियो डाउनलोड कर लेते हैं। ये वीडियो ऐसी होती है जिसे देखकर लगेगा कि कोई लड़की लाइव कपड़े उतार रही है या फिर आपको उकसा रही है....

Update: 2021-02-17 04:57 GMT

न्यूड कॉल से कैसे रहें सावधान जानिये साइबर जर्नलिस्ट सुनील मौर्य से

जनज्वार। आजकल साइबर क्रिमिनल व्हाट्सऐप पर सीधे वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करने लगे हैं। ये वीडियो कॉल कोई सामान्य नहीं, बल्कि लड़की की न्यूड वीडियो कॉल होती है। यानी जैसे ही आप व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल रिसीव करेंगे आपको स्क्रीन पर एक लड़की कपड़े उतारते हुए दिखाई देगी। आप जब तक सोचेंगे और समझेंगे तब तक वो पूरी तरह से न्यूड हो जाएगी। करीब 40-50 सेकेंड बाद ही फोन कट हो जाएगा।

अब आप सोचेंगे कि आखिर ये कौन लड़की थी? इसने मुझे ही क्यों कॉल किया था? इस तरह की उलझन में रहेंगे तभी आपके पास एक कॉल आएगी और कॉल करने वाला धमकी देते हुए वीडियो डिलीट कराने या फिर लड़की से ऑनलाइन रेप करने का मामला बताकर पैसे मांगने लगेगा।

Full View

साइबर क्रिमिनल फोन पर ये भी धमकी देगा अगर तुरंत पैसे नहीं दिए तो ये वीडियो फैमिली को या दोस्तों को भेजने लगेगा। इस तरह आप डरकर उसे 5 या 10 हजार रुपये दे देंगे। ये पैसे देने के बाद वही साइबर क्रिमिनल कभी खुद को क्राइम ब्रांच (Crime Branch) तो कभी CBI अधिकारी बताकर कॉल करेंगे। इस तरह फिर से धमकी देकर 5 से 20 हजार रुपये या इससे भी ज्यादा वसूल लेंगे।

You Tube के नाम पर भी धमकी देकर मांग रहे हैं पैसे, रहें अलर्ट

साइबर क्रिमिनल जिस शख्स को न्यूड वीडियो कॉल कर रिकॉर्डिंग कर लेते हैं उन्हें कई बार ब्लैकमेल करते हैं। कॉल करने वाले खुद को You Tube का अधिकारी बताते हुए कहते हैं कि आपका एक न्यूड या अश्लील वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ऐसे में अगर उस वीडियो को डिलीट करवाना चाहते हो तो यू-ट्यूब के पेटीएम या UPI अकाउंट में 8 या 10 हजार रुपये फीस जमा करनी होगी। ऐसा नहीं करने पर वीडियो काफी वायरल होगी जिसके बाद पुलिस तुम्हारें खिलाफ कार्रवाई भी कर सकती है। इससे डरकर लोग पैसे दे रहे हैं।

इनका मकसद धमकाकर पैसे लेना है, आपको बदनाम करना नहीं, इसलिए ना डरें और ना पैसे दें : साइबर एक्सपर्ट

साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने बताया कि मेवात या भरतपुर के साइबर क्रिमिनल आजकल इस ट्रेंड पर काम कर रहे हैं। ये साइबर क्रिमिनल ज्यादातर न्यूड रिकॉर्डेड वीडियो का इस्तेमाल करते हैं। जैसे किसी पोर्न साइट से वीडियो डाउनलोड कर लेते हैं। ये वीडियो ऐसी होती है जिसे देखकर लगेगा कि कोई लड़की लाइव कपड़े उतार रही है या फिर आपको उकसा रही है।

वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन के सामने लैपटॉप या मोबाइल पर वीडियो चला देते हैं और स्क्रीन रिकॉर्डिंग के जरिए लोगों की वीडियो भी बना लेते हैं। इसके बाद धमकी देकर पैसे मांगते हैं। ये पेटीएम या यूपीआई पर अपना नाम You Tube Office बनाकर सेव करते हैं और वीडियो को यूट्यूब पर वायरल होने की बात कहकर भी पैसे मांगते हैं।

इसलिए सबसे पहले तो किसी अंजान लड़की से सोशल मीडिया पर दोस्ती नहीं करें। कोई वीडियो कॉल आए तो अलर्ट हो जाएं और कभी चेहरे को स्क्रीन के सामने ना रखें। अगर वीडियो कॉल पर ब्लैकमेलिंग शुरू हो गई तो डरने की जरूरत नहीं है और पुलिस को शिकायत करें। साइबर क्रिमिनलों को एक रुपये भी नहीं दें क्योंकि उनका मकसद सिर्फ पैसे लेना है ना की आपको बदनाम करना।

Tags:    

Similar News