Bhilwara News : 'हिंदू धर्म कबूल कर लो वरना ...,' धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Bhilwara News : वीडियो में शख्स कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि मुसलमानों से कहना चाहता हूं, अपने बाप दादाओं को याद करो और उन्होंने जो गलतियां की हैं, उस गलती को सुधारो....
Bhilwara News : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें एक वक्ता भड़काऊ भाषण देते हुए सुनाई दे रहा है। इस वीडियो में यह शख्स गोधरा कांड के बाद गुजरात दंगों (Gujarat Riots) को दोहराने की धमकी दे रहा है। यह वीडियो राजस्थान के भिलवाड़ा (Bhilwara News) का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस का इस वीडियो को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
दरअसल मिल्लत टाइम्स हिंदी ने इस वीडियो को अपने ट्वीटर हैंडल पर साझा करते हुए लिखा है कि 'राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) में हिंदू समाज की मुसलमानों को पुलिस की मौजूदगी में धमकी। तुम्हारे पूर्वजों से जो गलती हुई है उसको सुधार कर हिंदू धर्म कबूल कर लो वरना गुजरात में जो हमने किया और गोधरा कांड जो हवा वैसा ही करेंगे।'
वीडियो में शख्स कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि मुसलमानों से कहना चाहता हूं। अपने बाप दादाओं को याद करो और उन्होंने जो गलतियां की हैं, उस गलती को सुधारो। पुन हिंदू धर्म को स्वीकार करलो.. अन्यथा ये हिंदू समाज जिस दिन करवट बदलेगा। आप सबने देखा है गुजरात का माहौल..गोधरा कांड आपने किया था उसका परिणाम क्या हुआ.. चुन-चुनकर मारे गए।
ट्विटर यूजर इमरान रंगरेज ने भी इस वीडियो साझा करते हुए लिखा- भीलवाड़ा पुलिस की मौजूदगी में मुस्लिम समुदाय को धमकी दी गई,गोधरा कांड के बारे में बताया गया भडकाऊ भाषण देकर भीड को उकसा कर शहर का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है उस पर भीड की नारेबाजी सोचने को मजबूर करती है! आपसी रंजिश की घटना का संप्रदायिक करण कर भीड को भडकाना! आखिर इन असमाजिक तत्वों पर मुकदमा दर्ज क्यों नहीं किया गया? भीलवाड़ा को इन असमाजिक तत्वों के नापाक मंसुबो से बचा लीजिए!
आदिल खान नाम के यूजर ने लिखा- याद रहे दोस्तों राजस्थान में सेकुलर कांग्रेस की सरकार है। राजस्थान के भीलवाड़ा में हिंदू समाज की मुसलमानों को पुलिस की मौजूदगी में धमकी। तुम्हारे पूर्वज से जो गलती हुई है उसको सुधार कर हिंदू धर्म कबूल कर लो वरना गुजरात में जो हमने किया और गोधरा कांड जो हुआ वैसा ही...
हालांकि यह वीडियो कब का है, किस संगठन की ओर से यह कार्यक्रम किया गया था, भीलवाड़ा का ही है या कहीं और का, यह अब तक साफ नहीं है। जनज्वार डॉट कॉम इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है। इस वीडियो को लेकर भीलवाड़ा पुलिस (Bhilwara Police) या भीलवाड़ा के जिलाधिकारी (Bhilwara DM) या राजस्थान के सूचना विभाग की ओर से कोई जानकारी अबतक सामने नहीं आयी है।