Champawat News : दलित की पिटाई से हुई मौत के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Champawat News : सी के मुताबिक पति ने मरने से पहले कहा कि उन्हें खाना खाते समय मारा गया है, पत्नी ने आरोप लगाया कि उस शादी में सवर्णों को दलित का साथ में भोजन करना रास नहीं आया ....
Champawat News। सवर्णों की बारात में अपने हाथ से खाना लेकर खाने वाले दलित (Dalit) की पिटाई और अस्पताल में हुई उसकी मौत के मामले में पुलिस ने फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया है। चम्पावत जिले (Champawat) के पाटी थाने में दर्ज किए गए इस मुकदमें में किसी व्यक्ति को सीधे पार्टी के तौर पर चिन्हित न करके अज्ञात के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा मृतक की पत्नी की तहरीर पर दर्ज किया गया है।
पाटी थाने में अज्ञात सवर्ण के खिलाफ हत्या और एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे के तार दो दिन पहले उस घटना से जुड़े हैं जिसमें सवर्णों (Upper Caste) की बारात का निमंत्रण मिलने के बाद देवीधुरा का 45 वर्षीय टेलर का काम करने वाला रमेश राम बारात में गया था। रमेश जब अनुमानित समय पर घर नहीं पहुंचा तो रमेश के पुत्र संजय कुमार ने तहकीकात की तो उसे जवाब मिला कि उसके पिता शादी के काम-काज में व्यस्त हैं। बाद में संजय को पता चला कि उसके पिता गम्भीर रूप से घायल अवस्था में लोहाघाट अस्पताल में भर्ती हैं।
पाटी ब्लॉक के इज्जट्टा डुंगरा निवासी 45 वर्षीय रमेश राम देवीधुरा के पास केदारथान में टेलर की दुकान चलाते थे। रमेश के पुत्र संजय कुमार के मुताबिक उसके पिता बीते 28 नवंबर को दुकान मालिक के यहां शादी समारोह में गए हुए थे, लेकिन वह देर शाम तक घर नहीं लौटे। अगले दिन उन्हें फोन आया कि 108 आपातकालीन सेवा ने उसके पिता को लोहाघाट अस्पताल में बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया। उसके बाद घायल को एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया गया था। मंगलवार को रमेश ने दम तोड़ दिया था।
बुधवार 1 दिसंबर देर रात रमेश की पत्नी तुलसी देवी ने पाटी थाने में तहरीर सौंपी। तुलसी के मुताबिक पति ने मरने से पहले कहा कि 'उन्हें खाना खाते समय मारा गया है। पत्नी ने आरोप लगाया कि उस शादी में सवर्णों को दलित का साथ में भोजन करना रास नहीं आया होगा। इसी के चलते अज्ञात सवर्णों ने उसके पति को टॉर्चर किया और मारा होगा।
इस बाबत एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है। साथ ही मृतक की पत्नी की तहरीर पर पाटी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। मामले में अभी तक बारात में शामिल लोगों से अलग-अलग घटना की बाबत जानकारी जुटाई जा रही है। खाना खाने के बाद होने वाले नाच-गाने के दौरान लड़ाई-झगड़े का भी इनपुट मिल रहा है। घटना की बाबत बारीकी से हर एंगल से जांच की जा रही है। जल्द ही रमेश की मौत के जिम्मेदार लोग सींखचों के पीछे होंगे।