Communal Violence : 'मैंने पूछा तलवार क्यों लाये हो? उसने कहा- पापा तलवार देकर भेजे हैं', टीवी पत्रकार के इस ट्वीट पर मचा बवाल

Communal Violence : वीडियो में महिला पत्रकार कहते हुए सुनाई दे रही हैं कि 'कल उत्तम नगर में शोभा यात्रा निकल रही थी बजरंग दल की। उसमें एक आठ साल बच्चा जा रहा था, तलवार लेकर जा रहा था, उसके हाथ में चाकू था..तलवार था....

Update: 2022-04-18 15:30 GMT

Communal Violence : सोशल मीडिया पर एक महिला पत्रकार (Women Journalist) का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो (Viral Video) में उसने दावा किया है कि शोभा यात्रा में बच्चों को भी तलवार लेकर भेजा जा रहा है। पत्रकार ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है।

टीवी पत्रकार निवेदिता शांडिल्य (Nivedita Shandilya) ने अपना वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट में लिखा- 'आज बजरंग दल की अ'शोभायात्रा' में एक आठ साल का बच्चा तलवार लहरा रहा था। मैंने पूछा कि तलवार क्यों लाये हो? उसने कहा- 'पता नहीं पापा तलवार देकर भेजे हैं' जिस उम्र में कॉपी किताब देनी चाहिए बाप तलवार के साथ भेज रहा। मेरे पिताजी ने हमेशा किताबें पकड़ाईं। गर्व है उनपर और खुदपर भी।

वीडियो में महिला पत्रकार कहते हुए सुनाई दे रही हैं कि 'कल उत्तम नगर में शोभा यात्रा निकल रही थी बजरंग दल की। उसमें एक आठ साल बच्चा जा रहा था। तलवार लेकर जा रहा था। उसके हाथ में चाकू था..तलवार था। मैंने उससे पूछा कि तलवार लेकर क्यों आए हो यहां पर? उसने बोला पता नहीं मेरे पापा ने बोला है तलवार लेकर जाओ। पापा ने तलवार लेकर भेजा है शोभा यात्रा में। उस वक्त मुझे लगा कि मेरे पिताजी ने मुझे हमेशा किताबें दी..एक अलग तरह की बातें सिखाई। एक गीत-भजन गाते हैं पिताजी।' महिला पत्रकार उसके बाद एक हिंदू मुस्लिम एकता भजन गाती है। 

महिला पत्रकार के के वीडियो को 11 हजार से ज्यादा यूजर्स लाइक कर चुके हैं, वहीं इस वीडियो को तीन हजार से ज्यादा यूजर शेयर कर चुके हैं। उनके इस वीडियो पर तरह तरह के कंमेट्स आ रहे हैं। 

उनके इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए सवालिया लहजे में दिनेश कांडपाल नाम के यूजर लिखते हैं- आठ साल के बच्चे को किचन की छुरी तक तो पकड़ाते नहीं हैं, वो कौन सा बाप था जिसने तलवार पकड़ा दी? वैसे 8 साल के बच्चे ने तलवार उठा कैसे ली, थोड़ा भारी होती है। उस पर तलवार लहराने भी लगा? बड़े दमखम वाला बच्चा है!

ए.के.रॉय नाम के यूजर ने लिखा- गांधी ने भी यही बताया था, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको संमति दे भगवान... इससे नुकसान के अलावा कुछ भी नहीं मिलेगा.. हमें आपको परन्तु आपके इस वैमनस्यता से उन्हें सत्ता जरूर मिलेगी.. समझना आपको है।

एक अन्य ट्विटर हैंडल ने लिखा- काश सारे पत्रकार आप की तरह होते मैम जो सत्य को सत्य और गलत को ग़लत कहने की हिम्मत दिखाते! प्रोत्साहित करने वाले इन शब्दों के लिए बहुत धन्यवाद।

हुमा नाज नाम की यूजर ने लिखा- अति सुन्दर, आज हमारे देश में ऐसे गीतों की और सोच दोनों की जरुरत है। काश सब लोग इतनी सी बात समझ पाते तो आज हमारे देश का माहौल ऐसा नहीं होता , न सोच गंदी होती न गीत गन्दे बनते।

नीतीश ठाकुर नाम के यूजर ने लिखा- आप बिल्कुल सही कह रही हैं लेकिन मेरा सवाल ये है की आप ये चीजें मुहर्रम के समय क्यों नहीं बोलती?


Tags:    

Similar News