डार्क हार्स के लेखक नीलोत्पल मृणाल पर UPSC की तैयारी कर रही पिछड़ी जाति की युवती ने लगाया 10 साल तक रेप का आरोप
साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार से सम्मानित डार्क हार्स के लेखक नीलोत्पल मृणाल भी निकले रेप के आरोपी, युवती ने सोशल मीडिया पर लिखी कथित जुल्म की दास्तान, युवती का आरोप कि एक तरफ उससे प्रेम और दूसरी तरफ नीलोत्पल मृणाल ने डीएसपी से शादी कर ली...
Nilotpal Mrinal Controversy : साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार से सम्मानित झारखंड के साहित्यकार नीलोत्पल मृणाल पर सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर एक युवती ने रेप जैसा गंभीर आरोप लगाया है। दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रही इस युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर डार्क हॉर्स के लेखक नीलोत्पल मृणाल उसके साथ 10 साल से लगातार दुष्कर्म और ज्यादती कर रहे थे।
इस मामले में ज्यादातर लोग साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार से सम्मानित झारखंड के साहित्यकार नीलोत्पल मृणाल पर फेसबुक पोस्ट लिखकर रेप का आरोप लगाने वाली युवती को ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि युवती आखिर 10 साल तक दुष्कर्म का शिकार कैसे होती रही, इससे पहले कोई कदम क्यों नहीं उठाया। वहीं साहित्यकारों की बड़ी जमात और आपसी गैंग ने फिलहाल इस पर चुप्पी साधी हुई है।
वहीं इस मामले को आईटी सेल और ट्रोलर्स इस रूप में प्रचारित कर रहे हैं कि बलात्कार के आरोपी लेखक नीलोत्पल मृणाल प्रगतिशील और वामपंथी खेमे से आता है। इस मामले में युवा कहानीकार अनुराग अनंत कहते हैं, '"सोशल मीडिया पर ऐसा कोई प्रकरण उठने पर, सोशल मीडिया का राजनीतिक प्रयोग करने वाले लोग और संगठित गिरोह इसे अपने एजेंडे के हिसाब से प्रयोग करते हैं। नीलोत्पल के ऊपर गंभीर आरोप हैं। एक लेखक होने के नाते उनसे अपेक्षा है कि वो अपने पाठकों और जनता के सामने अपना पक्ष रखें। लेखक के लिए कई अदालतें होती हैं। उनमें से जनता की अदालत भी एक है। इस प्रकरण में नीलोत्पल की आड़ लेकर प्रगतिशील और जनपक्षधर वाम लेखन पर सवाल उठाना घटिया राजनीति है। यह तब और जब नीलोत्पल कभी प्रगतिशील और वाम लेखन आंदोलन का हिस्सा नहीं रहे हैं। उनका लेखन भी वाम और जनपक्षधर साहित्य की कसौटी पर खरा नहीं उतरता।'
पढ़िये वह पोस्ट जिसमें युवती ने डार्क हॉर्स के लेखक नीलोत्पल मृणाल को रेप आरोपी करार दिया है
साहित्य की दुनिया को अपनी बपौती समझने और उसके आवरण को ओढ़ कर वास्तविक जीवन में लड़कियों को इस्तेमाल करने/उनका शोषण करने/अपनी हवस मिटाने का साधन समझने वाले एक और क्रांतिकारी का पर्दाफाश हो चुका है। ये क्रांतिवीर हैं खुद को महान बताने वाले फर्जी लेखक नीलोत्पल मृणाल।
नीलोत्पल ने 10 साल तक शादी का झांसा देकर मेरा शोषण किया, मेरे साथ जबरदस्ती की, मेरा रेप किया, मुझे ब्लैकमेल किया, मेरी मजबूरी का फायदा उठाया। 10 साल तक उसने मुझे शादी के सपने दिखाए। कहा, नौकरी कर लो जल्द से जल्द शादी कर लेंगे। मैं अपनी यूपीएससी की तैयारी में इतनी मगन रही कि उसपर कभी शक न कर सकी और उसके विश्वास पर रही। इसने मेरे विश्वास, मेरी भावनाओं और मेरे प्रेम का फायदा उठाया और मुझे हवस का खिलौना समझ कर इस्तेमाल करता रहा।
पिछले दिनों,मार्च में जब इसने जबरदस्ती मेरे साथ मार पिटाई कर मेरा रेप किया तब मैंने इससे फाइनल जवाब मांगा और जवाब में मुझे चुप्पी मिली, फिर फ़ोन स्वीच ऑफ मिला और फिर पता चला कि बाबू साहब किसी तलाक शुदा महिला, डीएसपी के साथ सात फेरे ले चुके हैं।
मैंने नीलोत्पल से संपर्क करने की कोशिश की,उसके घर वालों से बात करने की कोशिश की तो नीलोत्पल की सो कॉल्ड वाइफ ने मेरे पिता को कॉल कर धमकाया और मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाए। इन सबको मैं झेल पाती उससे पहले ही नीलोत्पल ने एक एक कर मेरे सभी जानने वालों को मेरे चरित्र के बारे में गलत बताना शुरू कर दिया।
नीलोत्पल के 10 साल के प्रेमभरे रिश्ते का ये हश्र देख मेरे पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई, जैसे तैसे खुद को एक महीने में सम्भाला है ताकि उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकूं।
मैं सोशल मीडिया पर कभी नहीं रही क्योंकि समय ही नहीं रहा, लेकिन अब लगता है मुझे यहां होना चाहिए था, मैंने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसे यहां लगा रही हूं।
आप सभी से निवेदन है कि इस जैसे और इस व्यभिचारी, साहित्य की आड़ में छिप कर लड़कियों को बर्बाद करने वाले कमीनों का पर्दाफाश करें, मेरी मदद करें।
आगे लिखती रहूंगी....