Delhi Crime News : दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बड़ा बवाल, शोभायात्रा के दौरान पथराव और आगजनी में कई पुलिसकर्मी घायल

Delhi Crime News : दिल्ली के जहांगीर पुरी इलाके में हिंसा की खबर सामने आ रही है, खबरों के मुताबिक हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान यह घटना हुई है...

Update: 2022-04-16 14:42 GMT

Delhi Crime News : दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बड़ा बवाल, शोभायात्रा के दौरान पथराव और आगजनी में कई पुलिसकर्मी घायल

Delhi Crime News : दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से खबर सामने आ रही है कि हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी की गई। घटना में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर हैं। घायलों का उपचार बाबू जगजीवन राम अस्पताल में किया जा रहा है। इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। बता दें कि हाल ही में रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा के दौरान इसी तरह की हिंसा की खबरें सामने आयी थीं। 

सोशल मीडिया पर घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी देखने को मिल रही है। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में अफरा-तफरी का माहौल दिख रहा है। उपद्रवियों की पहचान करने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। दिल्ली  पुलिस कमिश्नर की ओर से कहा जा रहा है कि हालात अभी नियंत्रण में हैं। हालात बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। 

बता दें कि इससे पहले गुजरात, झारखंड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और मध्यप्रदेश में शोभा यात्रा के दौरान पथराव की घटनाएं हुईं थीं। गुजरात में पथराव के बाद हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी। भरतपुर में रामनवमी के अवसर पर शहर में लगाए गए स्पीकर को लेकर विवाद हुआ था। जामा मस्जिद के सामने एक पोल पर लगाए गए स्पीकर से रामनवमी के अवसर पर धार्मिक संगीत भजन चल रहे थे। 

Tags:    

Similar News