Gang rape : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म पर महिला से गैंगरेप, चारों आरोपी रेलवे के कर्मचारी
Gang rape : गैंगरेप पीड़ित महिला से मुख्य आरोपी की पहले जान-पहचान थी। उसनी ने महिला को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर किसी बहाने से बुला लिया और अपने अन्य तीन साथियों से मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।
Gang rape : देश की राजधानी दिल्ली में गैंगरेप ( Gang rape ) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह दिल दहलाने और मानवीयता को शर्मशार करने वाली घटना दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ( New delhi Railway Station ) का बताजा जा रहा है। सामूहिक बलात्कार ( Gang rape ) की यह वारदात रेलवे स्टेशन के किसी अंधेरे इलाके में नहीं, बल्कि प्लेटफॉर्म पर ही हुई। गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले कर्मचारी भी रेलवे के ही हैं।
रेलवे के चार कर्मचारियों ( Railway employee ) ने एक रूम में पीड़ित महिला के साथ गैंगरेप ( Gang rape ) की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो इनका साथ देने वाले आरोपी भी शामिल हैं। चारों आरोपी रेलवे के कर्मचारी बताए गए हैं। आरोपियों की पहचान जगदीश, मंगल, विनोद और सतीश के रूप में हुई है।
आरोपियों ने प्लेटफॉर्म नंबर 8/9 पर दिया वारदात को अंजाम
गैंगरेप ( Gang rape ) पीड़ित महिला की उम्र 28 से 30 साल के बीच है। उसकी यहां आरोपियों में से एक से कुछ समय पहले जान-पहचान हुई थी। गैंगरेप के आरोपियों में से एक ने पीड़ित महिला को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ( New delhi Railway Station ) पर किसी बहाने से बुला लिया। इसके बाद आरोपी उसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8/9 पर बने एक कमरे में ले गया। यह कमरा प्लेटफॉर्म पर फुटओवर ब्रिज के नीचे इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट और अन्य विभाग द्वारा इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है। इसी कमरे में आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। गैंगरेप की घटना को अंजाम देने से पहले मुख्य आरोपी ने वहां तीन और लोगों को बुला लिया। बताया जाता है कि सभी आरोपी नशे में थे। चारों ने महिला को डरा-धमकाकर उसके साथ गैंगरेप किया।
पीड़ित महिला ने खुद पीसीआर कॉल कर पुलिस को बुलाया
इस मामले में सीधे तौर पर दो लोग शामिल बताए गए हैं। अन्य दो को भी पुलिस ने इनका साथ देने के आरोप में गिरफ्तार किया। यह वारदात 21 जुलाई की रात 12 बजकर 30 मिनट से 1 बजकर 30 मिनट की है। गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बदहवास पीड़िता ने किसी तरह होश संभालने के बाद पुलिस को शुक्रवार तड़के करीब 2 बजकर 30 मिनट पर पीसीआर कॉल की। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर गैंगरेप की खबर सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए। आनन-फानन में मौके पर जीआरपी और रेलवे पुलिस के अलावा रेलवे के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। महिला ने जीआरपी को बताया कि गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी रेलवे का ही कर्मचारी है।
चारों आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ( New delhi Railway Station ) की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहले मुख्य आरोपी को पकड़ा। उससे पूछताछ में पता लगा कि वारदात में शामिल अन्य तीन आरोपी भी रेलवे कर्मचारी ( Railway Employee ) ही हैं। मौके से फरार तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए जीआरपी ने कई जगह दबिश देकर दबोच लिया गया। चारों आरोपी नशे में थे। गिरफ्तार आरोपी रेलवे के इलेक्ट्रिकल और अन्य डिपार्टमेंट में काम करते हैं।