UP : मेरठ में बहन के लिए रोटी बनी मौत, भाई ने कुत्तों की रोटी ना बनाने पर मारी गोली
बहन ने 18 कुत्तों की रोटियां नहीं बनायीं तो पहले भाई ने एक गोली मारकर डराया और उसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उतार दिया पारूल को मौत के घाट, बहन की हत्या के बाद हत्यारा भाई हंस रहा था लाश के पास खड़ा होकर...
मेरठ, जनज्वार। कड़कती सर्दी में 18 कुत्तों की रोटियां सेंकने से मना करने पर एक बहन को मौत की सजा मिली है। और ये सजा किसी और ने नहीं, बल्कि उसके सगे भाई ने ही दी है। रोटियां ना बनाने से पहले बहन को शायद ही जरा भी आभास होगा कि उसका सगा भाई ही एक दिन रिश्तों का कत्ल कर देगा, वो भी अपनी सनक में।
इंसान को दहला देने वाला यह मामला मेरठ के गंगानगर का है। यहां रहने वाली 25 वर्षीय पारुल को शायद ही इस बात का अंदाजा हो कि एक दिन रोटियां ही उसकी मौत का कारण बन जाएंगी। रोटियां न बनाने की सजा उसको अपनी जिंदगी देकर चुकानी पड़ेगी। उसका अपना ही खून एक दिन उसकी जान ले लेगा। सोमवार 14 दिसंबर को सनकी भाई ने पारुल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
गौरतलब है कि गंगानगर स्थित कैलाश वाटिका में आशीष पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह कंस्ट्रक्शन के साथ-साथ प्रॉपर्टी डीलर का भी काम करता है। आशीष कुत्ते पालने का भी शौकीन है। उसने अठारह देशी कुत्ते पाल रखे हैं। उनके खाने की व्यवस्था वह और उसके घरवाले ही करते हैं। सोमवार को आशीष ने बहन पारूल से कुत्तों के लिए रोटियां बनाने को कहा, लेकिन बहन ने रोटियां बनाने से मना कर दिया। इस पर भाई बहन के बीच विवाद हो गया।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आशीष ने पिस्टल निकाल ली। पिस्टल निकालने के बाद उसने बहन के सिर पर सटाकर गोली मार दी। इसके बाद भी आशीष नहीं रुका और बहन के सीने में ताबड़तोड़ कई गोलियां मारीं। गोली की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। कमरे में पारुल जमीन पर बेहोश पड़ी थी, तो बेटा आशीष हाथ में पिस्टल लिए खड़ा हंस रहा था। यह देखकर मां-बाप के पांव तले जमीन खिसक गई।
परिजन कुछ करते, समझते इससे पहले ही बहन की हत्या करने वाले भाई ने पुलिस को फोन मिला दिया और सूचना दी कि उसने अपनी बहन को मार डाला है उसे गिरफ्तार कर लिया जाए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर लिया। आगे की तफ्तीश जारी है।