यूपी: जमीन विवाद को लेकर भांजे ने मार डाला पूरा परिवार, 3 बच्चों समेत 5 की निर्मम हत्या

पुलिस के अनुसार, अयोध्या के थाना इनायतनगर के खानपुर मजरे बरिया निसारू गांव में रमेश कुमार और उनका भांजा एक ही घर में रहते थे। नवासे की जमीन को लेकर मामा-भांजे के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था....

Update: 2021-05-23 07:51 GMT

(एक ही घर मे रहते थे परिवार के पांचों सदस्य, आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रहीं पुलिस की टीमें)

जनज्वार डेस्क। उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। यहां जमीन विवाद को लेकर सगे भांजे ने शनिवार  23 मई की देर रात अपने मामा-मामी व उनके तीनों बच्चों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया।

यह खबर सुनते ही आसपास के लोगों में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक आरोप को पकड़ने के लिए पांच टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही हैं।आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस के अनुसार, अयोध्या के थाना इनायतनगर के खानपुर मजरे बरिया निसारू गांव में रमेश कुमार और उनका भांजा एक ही घर में रहते थे। नवासे की जमीन को लेकर मामा-भांजे के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था।

'शनिवार रात भांजे ने अपने मामा राकेश कुमार और मामी ज्योति की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने तीन मासूम बच्चों (एक बेटी और दो बेटे) को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भांजा फरार हो गया।'

वारदात की खबर मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।

अयोध्या के एसएसपी शैलेश पांडे ने कहा कि पांच लोगों की हत्या का आरोपी भांजा और मामा एक ही घर में रहते थे। शुरुआती जांच में मामला संपत्ति के विवाद का सामने आया है। आरोपी के घरवालों को हिरास में लेकर पूछताछ हो रही है। वहीं पुलिस की पांच टीमें आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं।

Tags:    

Similar News