Rewa Crime News : नाबालिग ने कथावाचक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, बड़े नेताओं से लेकर बिल्डर्स मॉडर्न बाबा के भक्त

Rewa Crime News : रेप का मामला उजागर होने के बाद बाबा की कई तस्वीरें वायरल हुई है। इसमें एक लड़की के साथ भी बाबा की फोटो सामने आई है, इसमें बाबा जैसा दिखना वाला शख्स बिस्तर पर लेटा हुआ है.....;

Update: 2022-03-30 16:00 GMT

Rewa Crime News : नाबालिग ने कथावाचक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, बड़े नेताओं से लेकर बिल्डर्स मॉडर्न बाबा के भक्त

Rewa Crime News : मध्यप्रदेश के रीवा में 16 वर्षीय एक किशोरी ने कथा वाचक महंत सीताराम दास (Mahant Sitaram Das) पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार बाबा ने रीवा (Rewa) के सबसे पॉश इलाके में सर्किट हाउस (Circuit House) में रेप (Rape) की वारदात को अंजाम दिया। सर्किट हाउस में आमतौर पर राजकीय मेहमानों और अधिकारियों को रुकने की अनुमति होती है। इसी से बाबा के रूतबे का अंदाजा लगाया जा सकता है।

बाबा ने जिस जगह रेप किया, वहां से ADG का सर्किट हाउस 100 मीटर की दूरी पर है। आरोपी बाबा रीवा में कथा करने के लिए आया था। 1 अप्रैल से उसकी कथा शुरू होने वाली थी। आपको बता दें कि यह बाबा एक मॉर्डन संत की तरह जीवन जीता है। वह पूजा पाठ कराने के अलावा स्टाइलिश कपड़े भी पहनता है।

बताया जाता है कि आरोपी बाबा श्री राम जन्मभूमि न्यास के पूर्व सदस्य और पूर्व सांसद राम विलास वेदांती का शिष्य है। वेदांती का जन्म रीवा में हुआ था, उनकी शादी नहीं हुई। रेप का आरोपी महंत सीता रामदास उनके बड़े भाई का नाती है। विंध्य के बड़े नेताओं से लेकर बिल्डर्स आरोपी बाबा के भक्त हैं। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से लेकर बड़े प्रशासनिक अफसरों के साथ आरोपी की तस्वीरें सामने आई है। जिसमें वह आशीर्वाद देता नजर आ रहा है।

रेप का मामला उजागर होने के बाद बाबा की कई तस्वीरें वायरल हुई है। इसमें एक लड़की के साथ भी बाबा की फोटो सामने आई है। इसमें बाबा जैसा दिखना वाला शख्स बिस्तर पर लेटा हुआ है। काले कपड़ों में एक युवती उसे गले लगा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद से ही बाबा फरार है।

रीवा के एडिशनल एसपी शिव कुमार शर्मा (Shiv Kumar Sharma) ने बताया है कि सीताराम बाबा उर्फ समर्थ त्रिपाठी ने रीवा के सबसे पॉश इलाके सर्किट हाउस में अपने साथियों की मदद से दुष्कर्म के वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपित बाबा के एक चेले विनोद पांडेय (Vinod Pandey) को गिरफ्तार किया है. घटना के बाद से ही बाबा फरार हो गया है. आरोपी एक अप्रैल से शुरू होने वाले हनुमान कथा महोत्सव में हिस्सा लेने होने के लिए रीवा आया था.

Tags:    

Similar News