Sambhal News : अचानक लगी आग से झोपड़ी नुमा 3 घर जले, 8 पशु भी आए चपेट में- एक की मौत

Sambhal News : संभल जिले के गुन्नौर तहसीलदार देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने घटनास्थल का मुआयना किया राजस्व विभाग के लेखपाल दुष्यंत कुमार को आग से हुई क्षति के आकलन का आदेश दिया।

Update: 2022-05-03 14:17 GMT

Sambhal News : अचानक लगी आग से झोपड़ी नुमा 3 घर जले, 8 पशु भी आए चपेट में- एक की मौत

Sambhal News : उत्तर प्रदेश के संभल के गुन्नौर (Gunnour) के जुनावई थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को अचानक छप्परनुमा घर में आग (Fire) लग गईं। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं तो गांव के लोग दंग रह गए। आनन फानन में ग्रामीणों (Villagers) ने पानी डालकर आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक तीन घर जलकर राख हो गए, वहीं आठ पशुओं की जलने से मौत हो गई।

नरूपुरा गांव में मंगलवार को अचानक छप्परनुमा घर में अचानक आग लगने की लपटें उठीं तो गांव के लोग दंग रह गए। ग्रामीणों ने ही अपने निजी संयंत्रों से आग पर पानी डालकर बुझा लिया लेकिन तब तक किसान नेमचंद का मकान जलकर राख हो गया था और उसी में बंद उनकी चार भैंसें जल गईं जबकि दूसरा मकान कमलेश का था उनकी भी दो भैंस जल गईं। इन्हीं के पास तीसरा मकान शेर सिंह का था और उनका भी झोपड़ी नुमा मकान जल गया। साथ ही दो गायें भी जल गईं जिसमें से एक की मौत हो गई। इनके खाने के सामान चारपाई अन्य घरेलू सामान भी जलकर राख हो गए।

तहसील मुख्यालय गांव की दूरी अधिक होने के कारण फायर बिग्रेड की गाड़ी जब तक गांव पहुंचती तब तक आग ग्रामीण बुझा चुके थे लेकिन अन्य मकान बच गए घटना की जानकारी जैसे ही तहसील प्रशासन को हुई तो तहसीलदार गुन्नौर देवेंद्र मणि त्रिपाठी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों से बात की और आग का कारण जानना चाहा लेकिन आग का कारण ग्रामीणों ने अज्ञात बताया।

मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल दुष्यंत कुमार को भी बुलाया गया और तत्काल उन्हें 3 किसान के घरों में आग से हुई क्षति का आकलन करने का आदेश दिया गया। साथ ही अतिशीघ्र रिपोर्ट तहसील कार्यालय में जमा करने को कहा गया जिससे ग्रामीणों के लिए आग से हुए नुकसान की भरपाई की जा सके।

पशुओं के उपचार के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पशुओं का उपचार प्रारंभ किया जिसमें उन्होंने बताया कि सातों पशुओं की खाल शरीर से उतर चुकी है। फिलहाल कुछ भी कहना संभव नहीं है। उपचार किया जा रहा है। एक दो दिन बाद ही पता चलेगा।

जबकि गुन्नौर तहसीलदार देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि गांव में आग लगने का कारण अज्ञात है। तीनों किसानों को हुए नुकसान के लिए दैवीय आपदा के अंतर्गत लाभ दिया जाएगा। लेकिन अभी कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर ही ज्ञात होगा।

(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू-ब-रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है।

लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है। सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)

Tags:    

Similar News