युवक ने प्रेमिका की समाधि पर दी जान, मरने से पहले लिखा मैं उसके बिना नहीं रह सकता

युवक पिछले कुछ समय से उस लड़की से प्यार करता था और शादी के लिए सारी व्यवस्थाएं भी कर ली थीं...;

Update: 2020-10-25 16:57 GMT
युवक ने प्रेमिका की समाधि पर दी जान, मरने से पहले लिखा मैं उसके बिना नहीं रह सकता
  • whatsapp icon

हैदराबाद। तेलंगाना के जयशंकर भुपलपल्ली जिले में 24 वर्षीय एक युवक ने रविवार 25 अक्टूबर को प्रेमिका की मौत के गम में अपनी जान दे दी।

जानकारी के मुताबिक तेलंगाना के चल्ला महेश नाम के एक युवक ने अपनी प्रेमिका की समाधि के पास ही एक पेड़ से लटककर फांसी लगा ली। जिस लड़की से वह प्रेम करता था उसकी हाल ही में एक बीमारी की वजह से मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें : विधवा म​हिला को मिली प्रेम करने की सजा, सिर मुंडवाकर प्रेमी संग मुंह पर पोती कालिख और घुमाया गांव

राज्य पुलिस के मुताबिक, घटना जिले के महादेवपुर मंडल के कुडुरुपल्ली में हुई। अपनी जान देने से पहले युवक ने अपने वाट्सअप स्टेट्स में लिखा था कि वह अपनी प्रेमिका के बिना जिंदा नहीं रह सकता।

महेश तेलंगाना स्टेट मिनरल डवलपमेंट कॉरपोरेशन में काम करता था और रविवार 25 अक्टूबर को वह किसी काम से घर से बाहर चला गया था।

Full View

हालांकि बाद में उसका शव लड़की की समाधि के पास बरामद हुआ। घटना से महेश के परिवार और गांव में दुख की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़ें : सवर्ण लड़की से प्रेम करने वाले दलित युवक को रॉड और पत्थरों से मारने के बाद टैंपों से कुचल डाला

Full View

महेश के परिजनों के अनुसार, वह पिछले कुछ समय से उस लड़की से प्यार करता था और शादी के लिए सारी व्यवस्थाएं भी कर ली थीं। उसकी मौत के बाद वह गहरे सदमे में चला गया था।

Tags:    

Similar News