योगीराज : UP के मुजफ्फरनगर में ग्राम प्रधान ने दलित को जूते से पीटा, ट्वीटर पर उठी कार्रवाई की मांग

वीडियो में जमीन पर पड़ा दलित चिल्ला रहा है। वह पीट रहे लोगों से छोड़ देने की गुहार लगा रहा है। लेकिन विशेष जाति से ताल्लुक रखने वाले उसे पीटे जा रहे हैं...

Update: 2022-02-22 06:32 GMT

(मुजफ्फरनगर में दलित की जूते से पिटाई)

योगीराज : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से बेहद शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। वायरल हुए इस वीडियो में एक दलित की जूते से पिटाई की जा रही है। पिटाई करने वाला गांव का दबंग प्रधान संजय ठाकुर बताया जा रहा। जो उसे जमीन पर गिराकर निर्मम तरीके से पीट रहा है।

ट्राइबल आर्मी (Tribal Army) के संस्थापक हंसराज मीना (Hansraj Meena) ने यह वीडियो ट्वीट कर लिखा है, 'ये वीडियो अफगानिस्तान या पाकिस्तान का नहीं बल्कि उप्र के मुजफ्फरनगर के गांव बिहारीगढ़ का है। जिसमें एक दलित युवक के साथ गांव का प्रधान संजय ठाकुर बेरहमी से मारपीट कर रहा है। शर्मनाक। उप्र प्रशासन से उक्त मामले में दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करता हूं।'

बता दें की यूपी में चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी बुधवार को है। इसके अलावा अभी तीन चरणों का मतदान शेष है। लेकिन इससे पहले यूपी में दलितों के साथ इस तरह की तस्वीरें सामने आना अपने आप में बड़ा सवाल बनकर निकलता है। क्योंकि बाकी के चरणों में दलित वोटर अभी निर्णायक की भूमिका में बने हुए हैं।

वीडियो में जमीन पर पड़ा दलित चिल्ला रहा है। वह पीट रहे लोगों से छोड़ देने की गुहार लगा रहा है। लेकिन विशेष जाति से ताल्लुक रखने वाले उसे पीटे जा रहे हैं। ग्राम प्रधान संजय ठाकुर के साथ एक व्यक्ति सफेद कपड़ों में और भी दिख रहा है जो उसपर जूता लेकर हावी है। 

चौथे चरण की इन सीटों पर दलितों की खासी संख्या

चौथे चरण में रायबरेली की- रायबरेली, उंचाहार, सरेनी, हरचंदपुर, बछरावां, सीतापुर व महोली। सीतापुर की- लहरपुर, महमूदाबाद, सिधौली, बिसवां, हरगांव, सेवता, मिश्रिख व मलिहाबाद। लखनऊ की- मोहनलालगंज, लखनऊ मध्य, बीकेटी, कैंट, सरोजनीनगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व व सवायजपुर। हरदोई की- हरदोई सदर, गोपामऊ, सांडी, बालामऊ, संडीला, शाहाबाद व बिलग्राम। उन्नाव की- बांगरमऊ, सफीपुर, भगवंतनगर, पुरवा व मोहान। बांदा की- बांदा सदर, तिंदवारी, नरैनी, बबेरू व सदर सीट। लखीमपुर खीरी की- निघासन, धौरहरा, पलिया, गोला, मोहम्मदी, श्रीनगर व कस्ता। पीलीभीत की- सदर, बरखेड़ा, पूरनपुर, बीसलपुर व जहानाबाद। फतेहपुर की- बिंदकी, सदर, अयाहशाह, हुसैनगंज व खागा शामिल हैं।

Tags:    

Similar News