Rakhi Sawant Reply To Hriday Narayan Dixit: 'राखी का अंग-अंग तड़का इसलिए BJP का मंत्री भड़का' महात्मा गांधी से तुलना पर राखी सावंत का जवाब

Rakhi Sawant Reply To Hriday Narayan Dixit: राखी सावंत ने कहा, मुझे इनपर हंसी ही आती है। इन्हें देश के लिए काम करना है न कि उन्हें अपनी आंखों को मुझपर लगाना है कि मैं कपड़े पहनती हूं या नहीं पहनती...

Update: 2021-09-21 13:25 GMT

(हृदयनारायण दीक्षित के बयान पर राखी सावंत का जवाब)

Rakhi Sawant Husband Ritesh Reply To Hriday Narayan Dixit: उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित (Hriday Narayan Dixit) द्वारा रविवार को उन्नाव में राखी सावंत (Rakhi Sawant) की महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) से तुलना करने पर राखी सावंत ने जवाब दिया है। राखी ने विधानसभा स्पीकर को नसीहत देते हुए कहा 'अपनी उम्र का ख्याल रखें।'

इससे पहले दीभित ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि 'उनकी उनके पूरे बयान को गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है जबकि उन्होंने असल में महात्मा गांधी की तारीफ की थी। हृदय नारायण दीक्षित ने सफाई दी कि सोशल मीडिया पर कुछ मित्र मेरे भाषण के एक वीडियो के अंश को अन्यथा अर्थों के संकेत के साथ प्रसारित कर रहे हैं। 

हृदय नारायण दीक्षित ने आगे कहा 'यह उन्नाव के प्रबुद्ध सम्मेलन में मेरे भाषण का अंश है, जिसमें संचालक ने मेरा परिचय देते हुए मुझे प्रबुद्ध लेखक बताया था। मैंने इसी बिंदु से बात आगे बढ़ाते हुए कहा था कि कुछ पुस्तकों और लेखों के लिखने से ही कोई प्रबुद्ध नहीं हो जाता। महात्मा गांधी कम कपड़े पहनते थे।

देश में उन्हें बापू कहा लेकिन इसका अर्थ यह नहीं राखी सावंत भी इसी वजह से गांधी जी हो जाएंगी।' बता दें कि उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है और लोग इसे न सिर्फ महात्मा गांधी को लेकर असम्मानजनक टिप्पणी की तरह देख रहे हैं बल्कि एक सीनियर नेता का ऐक्ट्रेस के कपड़ों पर किया गया बेतुका कमेन्ट भी मान रहे हैं।

यह था पूरा बयान

रविवार 19 सितंबर को उन्नाव में हृदय नारायण दीक्षित ने प्रबुद्ध सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर कहा था कि गांधी जी कम कपड़े पहनते थे, धोती ओढ़ते थे, गांधी जी को देश ने बापू कहा, अगर कपड़े उतारने से कोई महान बन जाता तो राखी सावंत महान बन जाती। दीक्षित ने आगे कहा कि मैंने 6 हजार किताबें पढ़ी हैं, जिनका विश्लेषण भी किया है।

उन्होंने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि वो कम कपड़े पहनते थे तो देश ने उन्हें बापू कहा, लेकिन ऐसा नहीं है कि कम कपड़े पहनने से कोई बौद्धिक हो जाता है। कम कपड़े पहनने या कपड़े उतारने से कोई बड़ा बनता तो आज राखी सावंत महात्मा गांधी से भी बड़ी होती। उनके इसी बयान का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसके बाद से विवाद जारी है।

राखी सावंत का जवाब

इस बारे में राखी सावंत स्‍पीकर साहब पर भड़क गईं। राखी ने कहा कि हृदय नारायण दीक्ष‍ित उनके दादा की उम्र के हैं, ऐसे में उन्‍हें अपनी पोती के लिए इस तरह की बात करने से पहले लिहाज रखना चाहिए। राखी सावंत ने स्पीकर महोदय के इस कॉमेंट पर अपना रिऐक्शन दिया और कहा कि उन्हें लगता है कि देश के मंत्री उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं। अपने अंदाज में उन्होंने कहा, 'राखी का अंग-अंग तड़का, इसलिए यूपी का स्पीकर मुझपर भड़का। मुझे इनपर हंसी ही आती है। इन्हें देश के लिए काम करना है न कि उन्हें अपनी आंखों को मुझपर लगाना है कि मैं कपड़े पहनती हूं या नहीं पहनती।'

राखी सावंत ने एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनके हसबैंड रितेश ने विधानसभा स्पीकर को जवाब दिया है। राखी ने इस जवाब का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। राखी ने लिखा है, 'मेरे हसबैंड ने मिस्टर स्पीकर को जवाब दे दिया है। बता देंकि, इंस्टाग्राम पर शेयर स्क्रीनशॉट में रितेश @riteshuk नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, 'हृदय नारायण जी, बहुत दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि आज के इस युग में भी आप किसी महिला का कैरक्टर उसके पहनावे से जज करते हैं। मैं चाहूंगा कि इस देश की महिलाएं आपको जवाब दे।'

Tags:    

Similar News