Uttar Pradesh Crime News : 2 शादियां और पंडित-मौलवी के चक्कर लगाने के बाद भी नहीं हुआ बेटा, पति ने भिखारी का बच्चा चोरी कर पत्नी को दिया गिफ्ट

Uttar Pradesh Crime News : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक महिला की गोद से बच्चा छीन कर एक आरोपी फरार हो गया था। अब इस बच्चा चोरी के मामले में नया खुलासा हुआ है, पुलिस ने इस मामले को 48 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया है...

Update: 2022-11-07 08:45 GMT

Uttar Pradesh Crime News : 2 शादियां और पंडित-मौलवी के चक्कर लगाने के बाद भी नहीं हुआ बेटा, पति ने भिखारी का बच्चा चोरी कर पत्नी को दिया गिफ्ट

Uttar Pradesh Crime News : उत्तर प्रदेश हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक महिला की गोद से बच्चा छीन कर एक आरोपी फरार हो गया था। अब इस बच्चा चोरी के मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले को 48 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया है। पुलिस का कहना है कि बेटे की चाहत को पूरा करने के लिए राशन डीलर ओमपाल ने बच्चा चोरी की साजिश रची थी। आरोपी बच्चा चोरी करने के बाद उसे अपने पत्नी को गिफ्ट में देना चाहता था। 

2 शादी और मौलवी-पंडित के चक्कर के बाद भी निराशा

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बच्चा चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद होने और घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले पर फौरन एक्शन लिया था। इसके बाद पुलिस ने 48 घंटे के अंदर बच्चे को बरामद कर लिया था। बता दें कि बीते शुक्रवार की रात एक हिना नामक महिला मिशन कंपाउंड कैंप कॉलोनी में बैठी हुई थी। उसके गोद में 7 महीने का बेटा शिवा था। हिना अपने बच्चे को दूध पिला रही थी। तभी एक बदमाश ने महिला को अपनी बातों में उलझा दिया और उसकी गोद से बच्चा लेकर फरार हो गया। बच्चा चोरी का आरोपी ओमपाल एक राशन डीलर है। बेटे की चाहत में उसने दो शादियां की। इस दौरान पहली पत्नी से उसे तीन बेटियां हुईं। बेटे की चाहत पूरी करने के लिए उसने मौलवी और पंडितों के भी चक्कर लगाए लेकिन उसे हर जगह से निराशा ही मिली तो उसने बेटा चोरी करने का प्लान बनाया।

बेटे की चाहत में किया महिला का बच्चा चोरी

पुलिस को ओमपाल ने बताया कि उसकी दूसरी पत्नी से भी उसे कई सालों तक कोई संतान नहीं हुई, जिससे उसकी दूसरी पत्नी काफी उदास रहने लगी थी। ओमपाल ने बताया कि उसकी पत्नी बच्चा गोद लेने की जिद करने लगी थी। इसलिए उसने बच्चा चोरी करने का प्लान बनाया। बच्चा चोरी करने की साजिश में ओमपाल ने गांव के दो युवकों कुलदीप और विकास टंडन को भी शामिल कर लिया। और उन्हें पैसे का लालच दिया। कुलदीप और विकास ने पैसों की जरूरत के चलते ओमपाल का साथ देने का फैसला कर लिया। इस दौरान उन्हें भिखारी का बच्चा चुराने ज्यादा आसान लगा। उन्हें लगा कि पुलिस भिखारी का बच्चा चोरी होने के मामले पर कोई सख्त एक्शन नहीं लेगी और कुछ दिनों बाद मामला दब जाएगा।

भिखारी महिला से किया बच्चा चोरी

पुलिस का इस मामले में कहना है कि इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड ओमपाल ही थी। आरोपी विकास और कुलदीप बच्चा चोरी करने के लिए करीब 10 दिनों तक इधर-उधर घूमते रहे लेकिन इस दौरान उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने सहारनपुर में ही बच्चा चोरी करने का फैसला किया। दोनों आरोपियों ने झुग्गी-झोपड़ी के आसपास घूमना शुरू कर दिया। झोपड़ियों की रेकी करते समय उन्होंने हिना के बेटे शिवा को देखा और फिर उसी को चोरी करने का फैसला कर लिया। आरोपियों ने बताया कि वह दिन भर हिना के आसपास बच्चे को उठाने के लिए घूमते रहे, जब बच्चे को लेकर हिना सड़क किनारे बैठी हुई थी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। रात को महिला से बच्चा छीन आरोपी फरार हो गए।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

वहीं रास्ते में बच्चे के लिए ओमपाल ने कपड़े खरीदे और उसे पहना कर घर ले गया। घटना को अंजाम देने के बाद ओमपाल बच्चे को घर लेकर पहुंचा तो उसकी पत्नी उससे सवाल-जवाब करने लगी। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने ओमपाल को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चा मिलने की खबर मिलते ही हिना भी उसे लेने के लिए थाने पहुंच गई। अब बच्चा अपनी मां के पास सही सलामत पहुंच चुका है और इधर आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में हैं।

Tags:    

Similar News