Uttar Pradesh News : हैंड राइटिंग खराब होने पर छात्रा को शिक्षक ने बेरहमी से पीटा, एक आंख से दिखना हुआ बंद, आरोपी गिरफ्तार

Uttar Pradesh News : स्कूल में कक्षा दो की छात्रा की हैंड राइटिंग खराब होने पर शिक्षक ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, छात्रा की आंख के पास चोट लगने पर सूजन आ गई, छात्रा को एक आंख से दिखना भी बंद हो गया...

Update: 2022-08-26 08:30 GMT

Uttar Pradesh News : हैंड राइटिंग खराब होने पर छात्रा को शिक्षक ने बेरहमी से पीटा, एक आंख से दिखना हुआ बंद, आरोपी गिरफ्तार

Uttar Pradesh News : राजस्थान के जालोर कांड के बाद शिक्षक द्वारा छात्रों की पिटाई के कई मामले सामने आए है। अब ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। उत्तर प्रदेश में भी एक शिक्षक जल्लाद बन गया और छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी। बता दें कि उत्तर प्रदेश के नोएडा के कासना क्षेत्र स्थित स्कूल में कक्षा दो की छात्रा की लिखावट (हैंड राइटिंग) खराब होने पर शिक्षक ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। छात्रा की आंख के पास चोट लगने पर सूजन आ गई। छात्रा को एक आंख से दिखना भी बंद हो गया। जब छात्रा घर पहुंची तो परिजन उसकी हालत देखकर दंग रह गए, जिसके बाद परिजनों ने कासना कोतवाली में शिक्षक के खिलाफ शिकायत दी। बात दें कि आरोपी शिक्षक अमित कटियार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

छात्रा की खराब हैंड राइटिंग देखकर डंडे से की पिटाई

मूलत: हाथरस निवासी सोहनपाल कासना कस्बे में परिवार के साथ रहते हैं। उनकी 11 वर्षीय बेटी शालू कस्बे के रॉयल वर्ल्ड स्कूल में पढ़ती है। सोहनपाल का कहना है कि रोजाना की तरह बेटी बुधवार को स्कूल गई थी। स्कूल में शिक्षक अमित कटियार ने खराब हैंड राइटिंग देखकर छात्रा की डंडे से पिटाई शुरू कर दी। डंडा लगने से एक आंख में सूजन आ गई। छात्रा को अब एक आंख से दिखना भी बंद हो गया। छात्रा किसी तरह घर पहुंची तो परिजन बच्ची की हालत देख दंग रह गए। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी दे दी गई। छात्रा के पिता सोहनपाल ने शिक्षक के खिलाफ कासना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

Full View

छात्रों को शारीरिक या मानसिक सजा नहीं दे सकते शिक्षक

बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों को साफ निर्देश हैं कि वह बच्चों के किसी भी तरह की शारीरिक या मानसिक यातना नहीं देंगे। उनको खेल-खेल में पढ़ाना होगा, मगर शिक्षक अकसर अपनी हद पार कर जाते हैं। इसका ताजा उदाहरण राजस्थान में हुआ जालोर कांड है, जहां दलित छात्र ने शिक्षक की पानी की मटकी छुई तो इस पर शिक्षक ने उसे इतना मारा कि इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इसके बाद राजस्थान के ही बाड़मेर में शिक्षक द्वारा दलित छात्र को टेस्ट में सवाल का जवाब नहीं देने पर मारा गया। अब ताजा घटना उत्तर प्रदेश की है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले ग्रेटर नोएडा में ऐसी घटना हो चुकी है, जिसमें शिक्षक की पिटाई से छात्र के हाथ की हड्डी टूट गई थी।

आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एडीसीपी विशाल पांडेय का कहना है कि छात्रा के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षक अमित कटियार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Tags:    

Similar News